/newsnation/media/media_files/2025/11/24/bandana-girl-2025-11-24-15-18-31.jpg)
बंदाना गर्ल वायरल वीडियो Photograph: (X)
ऑटो रिक्शा में बैठी एक साधारण युवती की दो सेकेंड की क्लिप, सोशल मीडिया को इस तरह हिलाकर रख देगी किसी ने सोचा भी नहीं था. रंग-बिरंगे बंदाना में मेकअप के साथ उसकी एक फोटो अचानक वायरल होने लगी. न कोई बड़ा मैसेज, न कोई खास वजह, बस एक सामान्य पोस्ट, जिसने उसे ‘बंदाना गर्ल’ के नाम से मशहूर कर दिया. लोग मजे लेने लगे, मीम बनने लगे, और देखते ही देखते उसका चेहरा इंटरनेट पर हर जगह दिखाई देने लगा.
धीरे-धीरे बंदाना गर्ल हुई परेशान
लेकिन वायरल ट्रेंड की चकाचौंध ज्यादा देर टिकती नहीं. कुछ ही दिनों में तस्वीरें मजाक से आगे बढ़ गईं और एक असहज मोड़ लेने लगीं. लोगों ने उसके फोटो को एआई टूल में डालकर नकली वीडियो और एडिटेड क्लिप्स बनाना शुरू कर दिया. जो चेहरे पर मुस्कान लाने वाली वायरलिटी थी, वही धीरे-धीरे उसकी निजी जिंदगी के लिए सिरदर्द बन गई.
चेहरे का हुआ गलत इस्तेमाल
इन वीडियोज में ऐसे सीन दिखाए जाने लगे जिनसे उसका कोई संबंध ही नहीं था. न उसने ऐसे वीडियो रिकॉर्ड किए, न ही कभी अनुमति दी. लेकिन सोशल मीडिया की तेज रफ्तार ने इन फर्जी कंटेंट को उसकी पहचान से जोड़ दिया. धीरे-धीरे ये चीजें उसके जानने वालों तक पहुंची और अब यह मज़ाक उसके लिए परेशानी का रूप लेने लगा.
तकनीक का इस्तेमाल जिम्मेदारी से हो
आखिरकार उसने अपनी आवाज उठाई और साफ कहा कि उसने कभी भी किसी एआई प्लेटफॉर्म को अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी. उसका मैसेज सीधे दिल पर दस्तक देता है. तकनीक का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए. मजाक जब किसी की वास्तविक जिंदगी को प्रभावित करने लगे, तब वह जुल्म बन जाता है.
This is the same bandana girl who went viral, whose post hit 100M+.
— BRUNO 🍁 (@uthimself) November 23, 2025
Going viral looks cool, but living with it isn’t always easy!!!
It’s another reminder for girls to think twice before uploading their pictures. pic.twitter.com/dc4qUAahbh
सभी लोगों से किया आग्रह
इसी चिंता के साथ, बंदाना गर्ल ने अपना एक्स अकाउंट भी बंद कर दिया. जाने से ठीक पहले उसने एक आखिरी पोस्ट किया, जिसमें उसने सभी से आग्रह किया कि असली लोगों की तस्वीरें बिना अनुमति एआई के लिए इस्तेमाल न की जाएं. उसके शब्द स्पष्ट थे, “कृपया किसी की फोटो या वीडियो को एआई में डालने से पहले अनुमति लें, क्योंकि इसके असली जीवन पर असर होते हैं.”
एक सामान्य लड़की की कहानी, जिसने अचानक शोहरत पाई और उसी शोहरत ने उसे डर और परेशानी में ढकेल दिया. सवाल अब सिर्फ एक है. क्या हम तकनीक के नाम पर किसी की पहचान, सम्मान और निजी सीमाओं से खिलवाड़ करते रहेंगे?
Bandana girl
— Streee (@streee007) November 23, 2025
>posted her video in auto
>got famous
>posted her degree
>got doxxed
>fame reached family
>locked her account pic.twitter.com/KDYVemBAPH
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us