सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जबलपुर की एक सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है. पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़क और नाले की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. इसी बीच एक ऑटो रिक्शा, जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे, उसी पानी भरी सड़क पर धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और अचानक एक खुले नाले में गिर जाता है.
अगला हिस्सा सीधे जाता है नाले में
बताया जा रहा है कि यह घटना जबलपुर के गाजीबाग इलाके की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर पानी भरा हुआ है और ऑटो चालक को यह अंदाज़ा नहीं लग पाता कि वह किस दिशा में जा रहा है. कुछ ही पलों में ऑटो का अगला हिस्सा अचानक धंस जाता है और वह नाले में गिर जाता है. शुक्र है कि ऑटो तेज गति में नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
वीडियो खड़े करते हैं कई सवाल
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए ऑटो में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह हादसा कई सवाल जरूर खड़े करता है.
बारिश से पहले कोई इंतजाम नहीं
वीडियो वायरल होने के बाद लोग नगर निगम और प्रशासन पर नाराज़गी जता रहे हैं. उनका कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह की लापरवाही बहुत बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है. खुले नालों को ढंकने और जलभराव से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर लोग लगातार यह पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक लोगों की जान इस तरह की प्रशासनिक लापरवाही के कारण खतरे में पड़ी रहेगी? कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि यह वीडियो प्रशासन के लिए एक चेतावनी है. अगर अब भी इंतजाम नहीं हुए तो आगे और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- युवती ने चिम्पैंजी को कराया स्मोक, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो