/newsnation/media/media_files/2025/07/03/viral-video-smoke-2025-07-03-18-06-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती चौंकाने वाली हरकत करती नजर आती है. यह वीडियो किसी चिड़ियाघर का बताया जा रहा है, जहां एक युवती वेप स्मोक करते हुए नजर आती है. खास बात यह है कि वह वेप खुद तक सीमित नहीं रखती, बल्कि वहां मौजूद एक चिम्पैंजी को भी वेप ऑफर करती है.
चिम्पैंजी भी करता है स्मोक
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती चिड़ियाघर के एक हिस्से में खड़ी है, जहां उसके सामने एक चिम्पैंजी बैठा हुआ है. पहले वह खुद वेप स्मोक करती है और फिर उसी वेप को चिम्पैंजी की ओर बढ़ा देती है. हैरानी की बात ये है कि चिम्पैंजी वेप को पकड़ता है और इंसानों की तरह ही उसे अपने मुंह से लगाकर धुआं छोड़ने लगता है. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं.
चिम्पैंजी को देख लोगों ने क्या कहा?
चिम्पैंजी का वेप स्मोक करने का तरीका बिल्कुल इंसानों जैसा नजर आता है, जो इस वीडियो को और भी चौंकाने वाला बना देता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चिम्पैंजी वेप से निकलने वाले धुएं को अंदर खींचता है और फिर बाहर छोड़ता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
चिम्पैंजी के लिए हो सकता है खतरनाक
कुछ लोग इस वीडियो को मजाकिया और मनोरंजक मान रहे हैं, जबकि अधिकांश लोग इस पर नाराजगी जता रहे हैं. यूज़र्स का कहना है कि जानवरों के साथ इस तरह की हरकत बेहद गैरजिम्मेदाराना और अमानवीय है. जानवरों का शरीर इंसानों से अलग होता है और उन्हें वेप या सिगरेट जैसे उत्पाद देना उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
वीडियो देख यूजर्स ने उठाए कई सवाल
वहीं, कुछ यूज़र्स ने चिड़ियाघर प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं कि आखिर सुरक्षा के इतने सख्त नियमों के बावजूद कोई व्यक्ति जानवर के इतने करीब जाकर उन्हें हानिकारक चीज़ें कैसे दे सकता है. कई लोग युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना किस देश या चिड़ियाघर की है. लेकिन जिस तरह से यह वीडियो वायरल हो रहा है, उससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर जानवरों के प्रति जिम्मेदारी और नैतिकता को लेकर बहस छिड़ गई है.
Ain’t no way pic.twitter.com/xKY3jmfyXM
— Wild content (@NoCapMediaa) July 2, 2025
ये भी पढ़ें- मां-बेटे का डांस वीडियो हुआ वायरल, किसी ने कहा ‘कमाल का टैलेंट’, तो किसी ने किया ट्रोल