/newsnation/media/media_files/2024/12/25/TDNwqYs5v77LTbYLQOEd.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने आपको हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली की एक महिला ने बेंगलुरु की सांस्कृतिक विविधता पर अपनी राय रखती है. सोशल मीडिया पर युवती का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
साउथ वाले अजीब तरीके से देखते हैं
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक महिला से उसके अनुभवों और सांस्कृतिक के बारे में पूछता है, जो उसे उत्तर भारत से बेंगलुरु जाने के बाद महसूस हुए. युवती ने बताया कि कैसे बेंगलुरु के कुछ लोग उत्तर भारतीयों को अलग नजरिए से देखते हैं और अक्सर उन्हें “ये हिंदी वाले” कहकर पुकारते हैं. हालांकि, इस सांस्कृतिक भेदभाव की चर्चा के बावजूद महिला ने बेंगलुरु के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मुझे यह शहर बहुत पसंद है, और मैं यहां वापस जरूर आऊंगी.”
ऑटोवाले अधिका पैसे चार्ज करते हैं
युवती आगे कहता है कि यहां ऑटोवाले अधिक चार्ज करते हैं, जब उन्हें पता चल जाता है कि ये हिंदी वाले हैं. वीडियो में कई ऐसी बातें कहती हैं, जो वाकई सोचने लायक है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मतभेद पैदा कर दिए. जहां कुछ लोग उनके विचारों से सहमत हैं और मानते हैं कि उत्तर भारतीयों का योगदान बेंगलुरु को एक आधुनिक और बहु-सांस्कृतिक शहर बनाने में महत्वपूर्ण है, वहीं अन्य लोग इसे स्थानीय लोगों की संस्कृति और पहचान पर आक्षेप के रूप में देख रहे हैं.
This girl thinks Banglore is Banglore because of North Indians 🤔 pic.twitter.com/aOEAN6hoXN
— Woke Eminent (@WokePandemic) December 21, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
बेंगलुरु, जिसे भारत की “आईटी राजधानी” कहा जाता है, एक लंबे समय से प्रवासियों का स्वागत करता आ रहा है. यहां नॉर्थ से लेकर साउथ इंडिया तक के लोग एक साथ रहते हैं. लेकिन महिला के इस बयान ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने कहा कि ऐसा तो देखने को मिलता ही है. वीडियो पर कई लोगों ने एक सुर में जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें- रिक्शा चलाकर महीने में 10 लाख रुपये कमाता है शख्स, सामने आया ये वीडियो!