/newsnation/media/media_files/2024/12/11/bj5pZ66PD6UxFxonrDLa.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष के वीडियो वायरल होने के बाद अब उनके ससुरालवालों वालों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि अतुल के ससुरालवाले अपने घर की बालकनी में नजर आ रहे हैं. वो मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं कि हम अपना पक्ष रखेंगे, आप कैमरा बंद करिए.
वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही होती है, वो नीचे खड़ी मीडिया से रिक्वेस्ट करती हैं कि प्लीज कैमरे को बंद करिए. वहीं, मीडियाकर्मी कहते हैं कि आप कुछ मैटर पर बोलिए. इस पर युवक कहता है कि आप गलत कर रहे हैं. हम अपना पक्ष अपने वकील से बात करके रखेंगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.
90 मिनट का बनाया वीडियो
बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में सुसाइड कर ली. उन्होंने सुसाइड करने से पहले 90 मिनट का वीडियो बनाया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ गए. अतुल ने वीडियो में अपनी पत्नी और महिला जज के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनकी मौत का जिम्मेदारी ये सिस्टम और उनकी पत्नी है. अतुल वीडियो के जरिए बताया कि कैसे उन्हें उनकी पत्नी और सुसराल के सभी सदस्य ने परेशान किया है.
एक पक्ष को सुन लिया, लेकिन बिना दूसरे के पक्ष सुने. आप जजमेंटल नहीं हो सकते हैं....
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) December 11, 2024
ये अतुल सुभाष के ससुराल वाले हैं.... pic.twitter.com/qB1TmjKl2A
न्यायपालिका के ऊपर उठे गंभीर सवाल
उन्होंने अपनी पत्नी से आग्रह किया कि बच्चे को मेरे मां-बाप को शौंप दें. वो मेरे आखिरी अंश हैं. इस वीडियो के खत्म होने के साथ ही अतुल ने सुसाइड कर ली. इसके बाद अतुल का ये वीडियो सोशल मीडिया ट्रेंड होने लगा. वीडियों ने लोगों को अंदर से झकझोर दिया. वीडियो को देख हर किसी ने हैरानी जताई और कानून के ऊपर सवाल खड़ किए. हर किसी ने न्यायपालिक के ऊपर गंभीर सवाल किए. इस सुसाइडल घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस जौनपुर जाने वाली है.
वीडियो देख भड़के लोग
वहीं, ससुरालवालों के वीडियो देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर घेर लिया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में पुरूषों के साथ न्याय मिलना ही मना है. एक यूजर ने लिखा कि कानून क्या ऐसा है, जो मर्दों की बात करता हो, जो मर्दों के लिए सिर्फ बना हो?
ये भी पढ़ें- "मेरी मौत का कारण सिर्फ मेरी पत्नी है..." अतुल के बाद ऋषि सुसाइड केस ने चौंकाया!