/newsnation/media/media_files/2025/03/19/gPEdU63ON8LGNLzat7OM.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. वहीं, कुछ वीडियो ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी इस चर्चा में शामिल हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फ्लाइट के अंदर महिला यात्री और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच कुत्ते को लेकर बहस देखी जा सकती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
फ्लाइट के अंदर कुत्ते को लेकर बहस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला यात्री क्रू से कहती है, मैंने जरा सा जीप ओपन किया है. ये काफी परेशान था, इसलिए किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुत्ता बेचैन और हांफता हुआ दिखाई दे रहा था, जिससे डॉग ऑनर ने आराम के लिए सॉफ्ट-साइडेड कैरियर के ऊपरी हिस्से को खोलना पड़ा.
इस दौरान एक फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत हस्तक्षेप किया. क्रू ने एयरलाइन की नीति का हवाला देते हुए कहा कि पालतू जानवरों को पूरी उड़ान के दौरान सुरक्षित रूप से बंद करके रखना चाहिए. इस पर युवती ने फ्लाइट अटेंडेंट से कहा कि मैं बस अपने कुत्ते को ढंग से सांस लेने में मदद रही थी, काफी परेशान था. इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि फ्लाइट नीति सुरक्षा कारणों से लागू की गई है, ताकि पालतू जानवरों को बंद रखा जा सके और यात्री सुरक्षित महसूस करें.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है, जरा सा जीप ओपन करने में कोई समस्या थी. एक यूजर ने लिखा कि फ्लाइट अटेंडेंट अपना काम कर रहा था, इसमें उसकी भी गलती नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि मैम ने गलत बैग खरीद लिया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें-गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’