कैब ड्राइवर और महिला के बीच बहस, मामला बिना भुगतान के खत्म

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कैब ड्राइवर और महिला आपस में ही भिड़े होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कैब ड्राइवर और महिला आपस में ही भिड़े होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (32)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच काफी देर तक बहस हो रही होती है. वीडियो में साफ नजर आता है कि महिला ड्राइवर से आगे तक जाने की मांग कर रही है, जबकि ड्राइवर अपनी सीमा पर अड़ा है.

Advertisment

कैब ड्राइवर और महिला में होती है बहस

वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर कहता है, “मैम, आपकी लोकेशन यही तक थी, तो मैं यही तक ले जाऊंगा. कृपया अपना पेमेंट कर दीजिए और आप जाइए.” इस पर महिला जवाब देती है, “नहीं, मुझे आगे तक छोड़ो.” दोनों के बीच यह बहस लंबी खिंच जाती है.

दोनों के जमकर होती है बहस 

कुछ ही मिनटों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है. महिला लगातार ड्राइवर से कहती है कि वह अपनी मंजिल तक जाना चाहती है, लेकिन ड्राइवर भी अपने नियम पर अड़ा रहता है और लोकेशन के अनुसार आगे जाने से मना कर देता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

वीडियो के अंत में महिला गुस्से में बिना पैसे दिए ही कार से उतरकर वहां से चली जाती है. इस दृश्य ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया. कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ ने लिखा कि महिला को पहले से ही सही लोकेशन डालनी चाहिए थी, ताकि ऐसी झंझट न होती. वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “भाई, थोड़ी आगे छोड़ ही देते तो क्या दिक्कत हो जाती?”

छोटी सी बात बन जाती है बड़ी

इस तरह की स्थितियों में समझदारी और संयम सबसे जरूरी होता है. चाहे ग्राहक हो या कैब ड्राइवर, दोनों को नियम और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. कभी-कभी छोटी सी बात पर विवाद बढ़ सकता है, जैसा कि इस वीडियो में देखा गया.

ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे बुजुर्ग, छूकर निकल गई मौत, देख लोगों ने कहा- 'भगवान ने बचाया है'

नहीं करना चाहिए ऐसी गलती

इस घटना ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि मोबाइल ऐप्स पर लोकेशन और डेस्टिनेशन सही डालना कितना जरूरी है. छोटी-सी चूक भी किसी के समय और पेमेंट का नुकसान कर सकती है. हालांकि मामला विवादित रहा, लेकिन इससे कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेज़ी से चर्चा छेड़ दी है और लोग इसे देखकर दूसरों को भी सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment