/newsnation/media/media_files/2025/05/03/DsS1atu5WjYdLAHdQTew.jpg)
अप्रूवा माखिजा Photograph: (instagram)
Apoorva Makhija Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा उर्फ ‘The Rebel Kid’ ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अब से सोशल मीडिया पर अपनी लाइव लोकेशन से जुड़ी कोई भी पोस्ट या वीडियो शेयर नहीं करेंगी. इंडियाज़ गॉट लैटेंट विवाद के बाद वह काफी सतर्क हो गई हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं और यह खतरा पूरी तरह “रियल” है.
मिली एसिड अटैक की धमकियां
अपूर्वा ने Yuvaa से बातचीत में कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं अपने माता-पिता को कभी सोशल मीडिया पर दिखाने वाली हूं. साथ ही, मैं अब लाइव लोकेशन वाली कोई पोस्ट नहीं करूंगी क्योंकि एसिड अटैक की धमकियां बहुत असली हैं. हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जहां लोग केवल व्यू देखकर बिल्डिंग तक का पता लगा लेते हैं.”
विवादों से चर्चा में आई थीं
बता दें कि अपूर्वा मुखीजा इस साल की शुरुआत में एक बड़े विवाद में घिर गई थीं, जब Ranveer Allahbadia उर्फ BeerBiceps ने इंडियाज़ गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से बेहद अनुचित सवाल पूछे. इस शो के दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक अश्लील प्रस्ताव भी रखा, जिसमें 2 करोड़ रुपये के बदले अशोभनीय कृत्य की बात कही गई. विवाद तब और बढ़ गया जब उन्होंने यह सवाल किया, “क्या तुम अपनी ज़िंदगी भर अपने माता-पिता को S*X करते देखना चाहोगे या एक बार खुद शामिल होकर उसे रोकना चाहोगे?”
हुई थी FIR
इस विवाद के बाद अपूर्वा और अन्य पैनल सदस्यों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं. अपूर्वा, जिनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्होंने इसके बाद अपना पूरा सोशल मीडिया कंटेंट डिलीट कर दिया था. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी की और बताया कि इस ट्रोलिंग और धमकियों की वजह से उन्हें sleep paralysis तक होने लगा था.
उन्होंने कहा, “हर सुबह कुछ नया हो रहा होता था. मैं डरी रहती थी. मेरे दोस्त हर दिन मेरा हौसला बढ़ाते थे. अगर वो न होते, तो शायद मैं खुद पर भरोसा नहीं कर पाती.” अपूर्वा की यह भावनात्मक कहानी सोशल मीडिया की असलियत और खतरों को उजागर करती है.
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं निर्मल कपूर, अंतिम विदाई देने पहुंचा पूरा बॉलीवुड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us