/newsnation/media/media_files/2025/06/18/ants-viral-python-2025-06-18-22-28-49.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाला सामने आता है. कई बार यहां ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो हमारी सोच से भी परे होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक बड़ा सा अजगर चींटियों का शिकार बनता नजर आता है. यह वीडियो न केवल हैरान करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि छोटे-छोटे जीव मिलकर भी एक विशालकाय जानवर को मात दे सकते हैं.
अजगर के ऊपर चींटियों का अटैक
वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर के पूरे शरीर पर लाखों की संख्या में चींटियां चिपकी हुई हैं और उसे चारों ओर से घेरे हुए हैं. अजगर पूरी तरह जीवित है और अपने शरीर को हिलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चींटियों के इस सामूहिक हमले से बचना उसके लिए लगभग नामुमकिन हो गया है. यह दृश्य काफी डरावना और अविश्वसनीय है, क्योंकि आमतौर पर चींटियां मरे हुए जानवरों को ही घेरती हैं, लेकिन यहां एक जिंदा अजगर उनके हमले का शिकार हो रहा है.
एक साथ आओ तो हो जाएगा कुछ भी
वीडियो में यह भी दिखता है कि अजगर खुद को बचाने के लिए पानी में चला जाता है. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाता कि वह आखिर में बच पाता है या नहीं. लेकिन यह घटना प्रकृति की अद्भुत ताकत को दर्शाती है. जब छोटे जीव एकजुट हो जाएं, तो वे बड़े से बड़े दुश्मन को भी परास्त कर सकते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे 'एकता की ताकत' का उदाहरण बताया, तो किसी ने कहा कि यह दिखाता है कि “जब एकजुट होकर काम किया जाए, तो कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है.” यह वीडियो केवल हैरान करने वाला नहीं, बल्कि एक गहरा संदेश भी देता है. छोटे-छोटे प्रयास भी अगर मिलकर किए जाएं, तो वे बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
ये भी पढ़ें- एक आंख नहीं है, अंदर बाहर कर लेता है अंगुली, देखकर भी नहीं होगा यकीन