/newsnation/media/media_files/2025/01/02/cuplIPcxDO78sGt7MkE1.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
चींटियों को धरती का सबसे छोटा जीव माना जाता है. ये काफी छोटी होती है और अपने छोटेपन होने के बावजूद भी इनके पास इतनी ताकत होती है कि ये बड़े से हाथी को परेशान कर देती है और इंसानों को परेशान करना तो इनके बायं हाथ का खेल है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा.
वैसे तो सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि क्या सच में चींटियां इतनी बड़ी काम कर सकती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पानी के ऊपर इतनी लंबी ब्रिज
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है,जिसमें एक चींटियों का फौज, पानी के ऊपर ब्रिज बना डाली हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के ऊपर चींटियों की झुंड नजर आ रही है. वो ब्रिज के ऊपर आते-जाते नजर आ रही है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि पानी के बहाव के ऊपर ये ब्रिज बना हुआ है. ये ब्रिज कोई छोटा सा नहीं है बल्कि वीडियो में देखा जा सकता है कि ये काफी लंबा है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- पंजाब के किसानों के ऊपर महिला ने निकाली भड़ास, कहा- 'आप लोगों के पास सबकुछ है"
लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में चींटियों ने हैरानी में डाल दिया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई चींटी तो हाथियों का लंका लगा देती हैं.
एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो सीख देता है, अगर साथ रहे तो कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए कहते हैं ना, एकता में ताकत होती है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि चींटियों की जाती 1200 से अधिक हैं, ये काफी खतरनाक होती हैं. एक यूजर ने लिखा कि असली चींटियों तो जंगलों में देखने को मिलती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- जारा शोरूम में कपड़े चुराती पकड़ी गई लड़की, सामने आया ये वीडियो