/newsnation/media/media_files/2025/03/07/Rjx3OCS7aGXXVeW7ylbr.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, यह कहना मुश्किल होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो न सिर्फ चौंकाने वाले होते हैं, बल्कि देखने वालों के होश भी उड़ा देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी का आक्रामक रूप देखने को मिला. इस वीडियो में हाथी एक मगरमच्छ पर हमला करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ का ये वीडियो छाया हुआ है.
हाथी ने मगरमच्छ की हालत कर दी खराब
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी पानी के बीच खड़ा है और अचानक ही उसने एक मगरमच्छ को अपनी ताकत से कुचलना शुरू कर दिया. मगरमच्छ खुद को बचाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन हाथी के गुस्से के आगे उसकी एक नहीं चलती. हाथी पूरी ताकत से मगरमच्छ पर हमला करता है और उसे बार-बार नीचे दबाने की कोशिश करता है.
इस नजारे को देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. वीडियो में हाथी का आक्रामक रूप देखकर लोग हैरान हैं. आमतौर पर हाथी शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन जब वे गुस्से में आते हैं, तो उनका सामना करना किसी के बस की बात नहीं होती. इस घटना ने साबित कर दिया कि हाथी जंगल के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें- 'मैं छोटा भाई हूं', पहली बार सामने आया IITian Baba का भाई !, वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हाथी गुस्सा नहीं करते हैं, लेकिन जब गुस्सा हो जाते हैं तो इंसान हो या फिर कोई जानवर, सभी निशाने पर आते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब ये जंगल के राजा का भी क्लास लगा देते हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- पुराने नोटों के बदले हो सकती है अच्छी कमाई, 20 रुपये के बदले मिल सकते हैं 2 लाख रुपये