/newsnation/media/media_files/2025/06/09/XDL3MlBve2KxuEAH4iZZ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और नाराज़ भी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स एक युवती के साथ खुलेआम सड़क पर जबरन रोमांस करने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
युवती के ऊपर दवाब बनाता है बुजुर्ग
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवती इस स्थिति से असहज है और बार-बार बुजुर्ग को मना कर रही है. लेकिन बुजुर्ग शख्स उस पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश करता दिख रहा है. युवती के हाव-भाव से यह भी साफ झलकता है कि वह इस हरकत को स्वीकार नहीं कर रही और वहां से निकलने की कोशिश कर रही है.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को देखकर कई लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया है और ऐसे बर्ताव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
आखिर कहां का है ये मामला?
वीडियो में नजर आ रहे माहौल और लोकेशन से ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी यूरोपीय देश का मामला हो सकता है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है और यह स्पष्ट नहीं है कि घटना किस देश में और किन परिस्थितियों में घटित हुई.
यह वीडियो एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के साथ जबरदस्ती जैसा व्यवहार अब भी देखने को मिल रहा है. चाहे दुनिया का कोई भी कोना हो, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देना हर समाज की जिम्मेदारी है.
कई यूजर्स ने कमेंट में यह भी लिखा कि वीडियो देखने के बाद राहगीरों को हस्तक्षेप कर युवती की मदद करनी चाहिए थी. अफसोस की बात यह है कि ऐसे मामलों में अक्सर लोग तमाशबीन बने रहते हैं और मदद के बजाय सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड करने में लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल