/newsnation/media/media_files/2025/08/19/food-vloggers-2025-08-19-17-09-03.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में दो फूड ब्लॉगर रेस्टोरेंट में बैठकर आराम से फूड रिव्यू कर रहे थे. दोनों टेबल पर रखे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए कैमरे के सामने बातें कर रहे थे. सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.
तेजी से हिट करती है कार
दरअसल, जैसे ही दोनों ब्लॉगर रिव्यू कर रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार में आती एक कार अचानक रेस्टोरेंट से टकरा गई. कार ने रेस्टोरेंट की कांच की दीवार को जोरदार झटके से हिट किया. कार इतनी तेज थी कि पलभर के लिए रेस्टोरेंट के अंदर बैठे लोग डर के मारे उठ खड़े हो गए. सबसे ज्यादा खौफ का माहौल उन दोनों ब्लॉगर के लिए था, जो ठीक उसी कांच की दीवार के पास सोफे पर बैठे हुए थे.
दोनों ब्लॉगर की बच जाती है जान
जैसे ही कार दीवार से टकराई, दोनों ब्लॉगर सहम गए और झटके की वजह से सोफे से गिर पड़े. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार का अगला हिस्सा दीवार को तोड़कर अंदर आने ही वाला था, लेकिन गनीमत रही कि वह वहीं रुक गई. अगर कार अंदर तक घुस जाती तो यकीनन बड़ा हादसा हो सकता था और दोनों ब्लॉगर बुरी तरह घायल हो सकते थे.
आखिर कैसे हुई घटना?
घटना के बाद वहां मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और हालात को संभालने की कोशिश की. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार किस वजह से रेस्टोरेंट से टकराई. माना जा रहा है कि ड्राइवर ने या तो गाड़ी से नियंत्रण खो दिया या फिर ब्रेक फेल हो गया.
घटना का दोनों हुए शिकार
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ब्लॉगर को हल्की-फुल्की चोटें आई होंगी, लेकिन उनकी जान बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. यह घटना कहां की है, फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार बेहद तेज थी, ऐसे में ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, कई यूज़र्स का मानना है कि इस तरह की घटनाएं लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का नतीजा होती हैं.
Food influencers were hit by a car while reviewing a burger inside a restaurant pic.twitter.com/OD8pPGzxrp
— FearBuck (@FearedBuck) August 18, 2025
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रहस्यमयी जीव का वीडियो, लोगों ने कहा- “ये तो एआई का कमाल है”