एक-दो नहीं, जो भी आया हुआ धड़ाम, आखिर इस सड़क का रहस्य क्या है? देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुगर मिल के कचरे से सड़क फिसलन भरी हो गई, जिससे 12 बाइक सवार गिर पड़े. 20 से अधिक लोग मामूली रूप से घायल हुए. पुलिस और शुगर मिल की फायर ब्रिगेड ने सड़क की सफाई कर यातायात बहाल किया.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुगर मिल के कचरे से सड़क फिसलन भरी हो गई, जिससे 12 बाइक सवार गिर पड़े. 20 से अधिक लोग मामूली रूप से घायल हुए. पुलिस और शुगर मिल की फायर ब्रिगेड ने सड़क की सफाई कर यातायात बहाल किया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral amroha video

वायरल वीडियो Photograph: (X/@Benarasiyaa)

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में इस सप्ताह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सामान्य सड़क अचानक खतरनाक बन गई. शुगर मिल के कचरे के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई, जिससे कम से कम 12 बाइक सवार नियंत्रण खो बैठे और गिर पड़े. इन हादसों में 20 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ.

Advertisment

शुगर मिल का कचरा बना हादसों की वजह

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, पास की शुगर मिल से निकलने वाला कचरा इस समस्या की मुख्य वजह बना. किसान इस कचरे को प्राकृतिक खाद के रूप में खेतों तक ले जाते हैं. ट्रैक्टरों में ढुलाई के दौरान कुछ मात्रा सड़क पर गिर जाती है. बारिश होने पर यही कचरा पानी में घुलकर सड़क को बेहद फिसलन भरा बना देता है. इसी कारण दोपहिया वाहन चालकों को समय पर ब्रेक लगाने या संतुलन बनाए रखने में दिक्कत हुई.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. अमरोहा पुलिस ने बताया कि ब्लू बर्ड्स स्कूल के सामने सड़क पर गन्ने का कचरा जमा होने से बारिश में फिसलन हो गई थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बछराऊं पुलिस ने तुरंत एक ट्रैक्टर और शुगर मिल की फायर ब्रिगेड गाड़ी से सड़क को धोकर कचरा हटवाया. इसके बाद यातायात को फिर से सामान्य कर दिया गया.

फायर ब्रिगेड से धुलवाई गई सड़क

Free Press Journal के अनुसार, शुगर मिल की फायर ब्रिगेड गाड़ी का इस्तेमाल कर सड़क को साफ किया गया. अधिकारियों का कहना है कि सफाई के बाद ट्रैफिक सुचारु रूप से चलने लगा और फिलहाल स्थिति सामान्य है.

स्थानीय लोगों की चिंता और मांग

हालांकि, आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यह समस्या बार-बार सामने आती है. उनका मानना है कि हर बार हादसे के बाद सड़क धो देना स्थायी समाधान नहीं है. स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने मांग की है कि शुगर मिल के कचरे की ढुलाई के दौरान सख्त निगरानी हो और ऐसे इंतजाम किए जाएं, जिससे कचरा सड़क पर गिरे ही नहीं.

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं गंभीर हादसों का रूप ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा पेंगुइन वाला ये वीडियो; ट्रंप ने भी किया शेयर, लेकिन क्या है इसकी सच्चाई? जानिए

Amroha
Advertisment