/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-video-america-2025-07-14-12-45-52.jpg)
अमेरिका की स्थिति ऐसी? Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका की टूटी-फूटी सड़कों और जलभराव की तस्वीरें देख हर कोई चौंक रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़कों पर भारी मात्रा में पानी जमा हुआ है और गाड़ियां बड़े मुश्किल से वहां से निकल रही हैं.
हालत ऐसी है कि कोई भी इसे देखकर यही कहेगा कि यह वीडियो भारत या किसी विकासशील देश के किसी शहर का है. लेकिन जब पता चलता है कि यह वीडियो अमेरिका का है, तो यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है.
सच में ये अमेरिका है?
वीडियो में सड़क की हालत बेहद खराब दिख रही है. गड्ढे, टूटी डिवाइडर और बेहाल ट्रैफिक ने अमेरिकी इंफ्रास्ट्रक्चर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि क्या अमेरिका अब भी दुनिया की सबसे विकसित और सिस्टमटिक कंट्री कही जा सकती है?
अमेरिका को देख हैरान हुए इंडियंस
कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि अमेरिका की हालत देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो भी किसी थर्ड वर्ल्ड कंट्री की राह पर है. वहीं कुछ यूज़र्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर ये भारत होता तो अभी तक मीम्स की बाढ़ आ जाती, लेकिन अमेरिका है तो सब चुप हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने कहा कि बस अमेरिका का शानदार पीआर किया गया है.
अमेरिका के किस शहर की है ये स्थिती?
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो अमेरिका के किस शहर का है और इसकी वास्तविकता क्या है. न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन यह जरूर कहता है कि इस तरह के वीडियो दुनिया की सबसे ताक़तवर मानी जाने वाली व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं.
यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल
सोचने पर किया है मजबूर
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि विकसित देश की परिभाषा क्या केवल ऊंची इमारतों और चमचमाती सड़कों से तय होती है, या फिर सही मायनों में एक मजबूत और जिम्मेदार व्यवस्था से?
ये भी पढ़ें- दो कोबरा जब रानी के लिए एक दूसरे से भिड़ गए, दोनों की जंग का वायरल हो रहा वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us