/newsnation/media/media_files/2024/12/22/q0tVvZ9dZ7vBKuqNRYFQ.jpg)
वायरल फाइट वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई हैरान करने वाला है. दरअसल, नोएडा के एक कॉलेज में दो युवतियों के भिड़त के वीडियो सामने आया है.
नोएडा के एक कॉलेज से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवतियों के बीच हिंसक झगड़े को देखा जा सकता है. यह घटना ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज की बताई जा रही है. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में दोनों छात्राएं एक-दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें बाल खींचने, थप्पड़ मारने और एक-दूसरे को गिराने की कोशिशें साफ देखी जा सकती हैं.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक छात्रा गुलाबी हुडी और डेनिम पैंट पहने हुए है, जबकि दूसरी सफेद टॉप और काले पैंट में नजर आ रही है. गुलाबी हुडी वाली छात्रा दूसरी लड़की के बाल पकड़ लेती है और जमीन पर गिरा देती है. दूसरी युवती अपने बचाव की कोशिश करती है, लेकिन झगड़ा और भी उग्र हो जाता है. गुलाबी हुडी पहने युवती थप्पड़ों की बौछार करती है और उसके बालों को खींचती है.
एक समय तो वह दूसरी लड़की की टॉप खींचने की कोशिश करती है, जिससे घटना और भी चौंकाने वाली हो जाती है. इस दौरान कुछ लड़किया झगड़े को रोकने की कोशिश करते हुए भी नजर आती हैं, लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित होता है. झगड़े के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.
अब मारपीट में लड़किया भी नहीं है लड़को से कम, दो छात्राओं के बीच जमकर हुयी मारपीट।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) December 21, 2024
ग्रेटर नोएडा के GNIMS कॉलेज का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। pic.twitter.com/1S8MACmF6o
सोशल मीडिया पर बहस
यह वीडियो सबसे पहले “Greater Noida West” नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद यह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. कई लोगों ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “ऐसा व्यवहार देखकर सवाल उठता है कि बेटियों की परवरिश किस दिशा में जा रही है.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे नकली या स्क्रिप्टेड बताते हुए कहा कि दर्शक हंसते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लड़कों से आगे निकल चुकी हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन्होंने तो कमाल कर दिया है.
ये भी पढ़ें- मुसलमान बन रहे हैं ब्राह्मण, नाम के साथ जोड़ रहे हैं दुबे और शुक्ला, वजह कर देगी हैरान!