/newsnation/media/media_files/2025/09/24/viral-news-4-2025-09-24-22-15-32.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर महिला यात्रियों के साथ बदसलूकी करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर अपनी कार की डिक्की खोलकर उसमें से एक डंडा निकालता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह जाते हैं कि कहीं वह महिलाओं पर हमला न कर दे. हालांकि, ऐसा नहीं होता और मामला हाथापाई तक नहीं पहुंचता.
दोनों के बीच तूतू-मैंमैं होती है
वीडियो में महिला यात्रियों और कैब ड्राइवर के बीच जोरदार तूतू-मैंमैं होती नजर आती है. दोनों तरफ से बहस काफी देर तक चलती है, लेकिन इस झगड़े की वजह क्या थी, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर गुस्सा और सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने कैब ड्राइवर के रवैये पर गुस्सा जताया है. लोगों का कहना है कि अगर ड्राइवर ने महिलाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की होती तो हालात और बिगड़ सकते थे. वहीं, कुछ लोगों ने महिलाओं के व्यवहार पर भी सवाल उठाए और कहा कि पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए. कई यूजर्स ने टैक्सी और कैब सर्विस देने वाली कंपनियों से मांग की है कि वे अपने ड्राइवरों के वेरिफिकेशन और ट्रेनिंग पर और सख्ती बरतें. उनका कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर चर्चा
इस घटना के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में पहले भी कैब ड्राइवरों और यात्रियों के बीच झगड़े के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग को इस पर सख्त नजर रखनी चाहिए.
Kalesh b/w a Cab Driver and Passengers (Context in the Clip) pic.twitter.com/LQKNPGLsrp
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 24, 2025
ये भी पढ़ें- गुटखाबाजों पर थप्पड़बाजी वाली कार्रवाई, खुलेआम युवक ने सड़क पर उठक-बैठक करवाई