/newsnation/media/media_files/2025/08/12/viral-air-walk-boy-2025-08-12-16-02-36.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं. वीडियो में एक युवक अपने पैरों को ऊपर उठाकर ऐसे चलता नजर आ रहा है, मानों हवा में कदम रख रहा हो. यह नजारा इतना अनोखा है कि देखने वाले यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि यह सच में हो रहा है या फिर कोई कैमरे का कमाल है.
ऐसे करता है खुद को कंट्रोल
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक जमीन से कुछ इंच नहीं बल्कि लगभग एक से डेढ़ फीट ऊपर चल रहा है. उसके पैर धरती को छू भी नहीं रहे, फिर भी वह सहज अंदाज में आगे बढ़ता जाता है. खास बात यह है कि वह यह सब किसी मशीन या सहारे के बिना, सिर्फ अपने शरीर के बैलेंस और कंट्रोल के दम पर कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो झारखंड के गुमला जिले का है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह प्रतिभाशाली युवक गुमला का ही निवासी है.
ये है भारत का माइक्ल जैक्सन
इस एयर वॉक को देखकर नेटिजन्स के रिएक्शन भी कम दिलचस्प नहीं हैं. कई लोग कमेंट कर लिख रहे हैं कि यह तो हवा में चलने वाला जादूगर है, तो कुछ इसे मजाक में भारतीय माइकल जैक्सन तक कह रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे एयर वॉक का नाम दे दिया है और पूछ रहे हैं कि आखिर यह ट्रिक उसने सीखी कैसे.
क्या ये कहीं आंखों का धोखा तो नहीं
कुछ लोगों का मानना है कि यह महज एक ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है, जिसमें कैमरे के एंगल और पैरों की मूवमेंट से ऐसा लगता है कि वह हवा में चल रहा है. जबकि कुछ का कहना है कि यह युवक लंबे समय से इस तरह का स्टंट प्रैक्टिस कर रहा है और अब उसने इसमें महारत हासिल कर ली है.
सोशल मीडिया पर छाया है ये वीडियो
मनोरंजन के साथ-साथ यह वीडियो लोगों में जिज्ञासा भी जगा रहा है. बहुत से लोग चाहते हैं कि इस युवक को पहचान मिलनी चाहिए और उसके टैलेंट को बड़े मंच पर पेश किया जाना चाहिए. जो भी हो, सच चाहे जो भी हो, इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका जरूर मचा दिया है.
हवा में चलने वाले इस युवक का हुनर और आत्मविश्वास लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह एयर वॉक कलाकार कहां तक अपनी पहचान बना पाता है.
ये भी पढ़ें- ऐसे कौन चालान काटता है भाई....जब पुलिसवाले ने चुपके से खींची ऐसी फोटो
ये भी पढ़ें-Viral Video : सीढ़ियों पर मजाकिया अंदाज में चलना लड़की को पड़ा महंगा, हैरान कर देगा ये वीडियो
ये भी पढ़ें-Viral Couple Dance Video : छत पर कपल रहे थे रोमांटिक डांस, छुपके से बनाकर किसी ने कर दिया VIRAL