/newsnation/media/media_files/2025/08/11/viral-video-challan-2025-08-11-23-56-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर ट्रैफिक से जुड़े कई तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाते हैं, तो कुछ मजेदार पल भी सामने ले आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं.
ऐसे कौन कटता है चालान भाई?
वीडियो में एक रेड लाइट पर कई गाड़ियां खड़ी दिखाई देती हैं. इन्हीं में एक स्कूटी भी रुकी हुई है, जिस पर दो लोग सवार हैं. स्कूटी चला रहा व्यक्ति हेलमेट पहने हुए है, लेकिन पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं लगाया. इसी बीच, ट्रैफिक पुलिस का एक जवान चुपके से स्कूटी के पास आता है. बिना कुछ कहे वह मोबाइल फोन निकालता है और स्कूटी की नंबर प्लेट की फोटो पीछे से खींच लेता है.
वीडियो में दिखता है कि पुलिसकर्मी इस काम को बड़ी सावधानी से करता है ताकि स्कूटी सवारों को पता भी न चले. यह पूरा वाकया रेड सिग्नल पर खड़ी एक कार के अंदर से शूट किया गया है. कैमरा कार के शीशे के पार पुलिसकर्मी की हर हरकत कैद करता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने इसे स्मार्ट पुलिसिंग बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ये है साइलेंट ऑपरेशन. वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि बिना रोक-टोक और मौके पर चालान देने के बजाय फोटो लेकर भेजना सही है या नहीं.
ऐसे करने पर ऐसा ही होता है
ट्रैफिक नियमों के तहत दोपहिया वाहन पर सवार दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया जाता है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि पुलिस फोटो के जरिए ई-चालान भेजेगी. इसमें कोई शक नहीं है कि इस तरह की कार्रवाई से लोग सतर्क होंगे और ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगेंगे. वहीं, कुछ का मानना है कि मौके पर रुकवाकर समझाना ज्यादा प्रभावी होता.
ये भी पढ़ें- Viral Video : सीढ़ियों पर मजाकिया अंदाज में चलना लड़की को पड़ा महंगा, हैरान कर देगा ये वीडियो
ये भी पढ़ें- Viral Couple Dance Video : छत पर कपल रहे थे रोमांटिक डांस, छुपके से बनाकर किसी ने कर दिया VIRAL