/newsnation/media/media_files/2025/11/07/ahmedabad-rob-jewellery-2025-11-07-16-55-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक महिला ज्वेलरी शॉप पर पहुंचती है और बातचीत के बहाने दुकानदार के पास बैठ जाती है. कुछ देर बातचीत करने के बाद अचानक वह दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी यह चाल वहीं नाकाम हो जाती है. दुकानदार को जैसे ही शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, उसने फौरन महिला का हाथ पकड़ लिया और उसकी योजना पर पानी फेर दिया.
महिला बुरी तरह फंस जाती है
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला मिर्ची डालने की कोशिश करते वक्त हड़बड़ा जाती है, और तभी दुकानदार झटके से पीछे हट जाता है. इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. दुकानदार ने गुस्से में आकर महिला को पकड़ लिया और उसे लगातार थप्पड़ मारने लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुकानदार ने महिला को एक नहीं बल्कि करीब 18 बार थप्पड़ मारे. आसपास मौजूद लोगों ने भी महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार का गुस्सा कम नहीं हुआ.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ पूरा मामला?
घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला ने अपने साथ किसी और को नहीं लाया था और अकेले ही लूट की योजना बनाकर आई थी. हालांकि, दुकानदार की सूझबूझ और सतर्कता के चलते उसकी यह कोशिश पूरी तरह नाकाम हो गई.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर लोग दुकानदार की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि अगर हर दुकानदार इतनी तेजी से रिएक्ट करे, तो लूटपाट के मामले काफी कम हो सकते हैं. वहीं कुछ लोगों ने महिला की करतूत पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि अब अपराध में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं.
वहीं, स्थानीय पुलिस ने इस वीडियो पर ध्यान दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वीडियो वास्तव में अहमदाबाद का ही है या किसी और जगह का. पुलिस ने बताया कि वायरल क्लिप की सत्यता की पुष्टि के लिए तकनीकी जांच की जा रही है.
इस पूरे घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. एक तरफ दुकानदार की सतर्कता की सराहना हो रही है, तो दूसरी तरफ महिला की हरकत पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.
In Ahmedabad, a woman tried to rob a jewelry store owner by throwing red chili powder into his eyes.
— ︎ ︎venom (@venom1s) November 7, 2025
Even after the chili got into his eyes, the owner stood strong.
He slapped her 18 times. pic.twitter.com/kMYAMf6Gmk
ये भी पढ़ें- बच्चों को कागज पर दिया खाना, मचा बवाल, मध्य प्रदेश से सामने आया वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us