/newsnation/media/media_files/2025/04/22/wMqaCJKcRpdKzE5PwHTp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को अर्धनग्न हालत में एक ट्रंक से बाहर निकाला जा रहा है. यह घटना आगरा की बताई जा रही है, जहां युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह युवक रात के समय उस महिला के घर चुपचाप दाखिल हुआ, जब उसका पति घर पर नहीं था. दोनों प्रेमी कुछ ही समय साथ में बिताने लगे, लेकिन अपने आसपास की सुध खो बैठे. इसी दौरान कमरे से कुछ आवाजें आने लगीं, जिससे घर के अन्य सदस्य सतर्क हो गए.
देवर ने किया भाभी का भड़ाफोड़
बताया जा रहा है कि महिला के देवर को रात में कमरे से कुछ अजीब आवाजें सुनाई दीं. उसने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और कमरे का दरवाजा खटखटाया. शक होने पर परिजनों ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन शुरुआत में वहां कोई नजर नहीं आया. जैसे ही उन्होंने कमरे में रखा ट्रंक खोला, तो उसमें से युवक अर्धनग्न हालत में निकला. यह देखकर सभी दंग रह गए. पकड़े जाने पर युवक और महिला दोनों हैरान रह गए. गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें-शादी में फ्रेंड्स ने अपने दूल्हे दोस्त को गिफ्ट में दिया 'ब्लू ड्रम', देख लोग बोले- 'भाभी की खुशी देखो'
पति रहता है अक्सर बाहर
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला का पति एक ट्रक ड्राइवर है और अक्सर घर से बाहर रहता है. इसी का फायदा उठाकर युवक महिला से मिलने आया था. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “विनाश काले विपरीत बुद्धि” — यानी जब विनाश आता है तो बुद्धि उलटी हो जाती है. यह घटना न केवल एक अवैध रिश्ते का पर्दाफाश है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भावनाओं पर नियंत्रण न रखने के क्या नतीजे हो सकते हैं.
आगरा में अधनंगी हालत में सन्दूक में मिला प्रेमी
— Kavish Aziz (@azizkavish) April 21, 2025
शादीशुदा प्रेमिका से प्रेमी मिलने पहुंचा था। कमरे से आवाज आने पर घरवालों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया। घरवालों ने उसे पूरे कमरे में खोजा, मगर वह नहीं मिला।
इसी बीच महिला के पति की… pic.twitter.com/4H10Wf5Vru
ये भी पढ़ें- शादी होते ही पत्नी को देनी पड़ी ऐसी परीक्षा, सामने आया वीडियो