/newsnation/media/media_files/2025/10/06/majesty-king-mswati-iii-2025-10-06-23-46-43.jpg)
राजा मस्वाती III Photograph: (X)
अफ्रीका के आखिरी अब्सोल्यूट किंग, इस्वातिनी (Swaziland) के राजा मस्वाती III का अबू धाबी एयरपोर्ट पर भव्य आगमन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. राजा 15 पत्नियों, 30 बच्चों और 100 सहायकों के साथ निजी जेट से पहुंचे, जिसके बाद एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी एयरपोर्ट पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने दुनियाभर के सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. एक अफ्रीकी-अमेरिकन दिखने वाला व्यक्ति, आधे कपड़ों में निजी जेट से उतरता नजर आया.
एकमात्र पूर्ण राजशाही वाले शासक
उनके चारों ओर मौजूद महिलाएं और सुरक्षाकर्मी झुककर सलाम कर रहे थे. शुरू में किसी को समझ नहीं आया कि ये व्यक्ति आखिर है कौन? लेकिन पता चला कि ये कोई आम इंसान नहीं, बल्कि अफ्रीका के छोटे से देश इस्वातिनी (Swaziland) के राजा मस्वाती तृतीय (King Mswati III) हैं, जो आज भी पूरे महाद्वीप के एकमात्र "Absolute Monarch" यानी पूर्ण राजशाही वाले शासक हैं.
टर्मिनल तीन को बंद करना पड़ा
10 जुलाई 2025 को मस्वाती तृतीय अबू धाबी पहुंचे. उनके साथ थीं 15 पत्नियां, 30 बच्चे और लगभग 100 सहायकों की टीम. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके निजी विमान के लैंड होते ही एयरपोर्ट प्रशासन को तीन टर्मिनल अस्थायी रूप से बंद करने पड़े क्योंकि इतना बड़ा शाही काफिला संभालना सुरक्षा की दृष्टि से आसान नहीं था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजा मस्वाती तेंदुए की खाल से बनी पारंपरिक पोशाक पहने नजर आते हैं. वहीं, उनकी पत्नियां चमकदार पारंपरिक अफ्रीकी परिधानों में थीं. उनके स्टाफ के लोग एयरपोर्ट पर दर्जनों ट्रॉलियों में सामान और लगेज संभालते दिखे.
राजा की यात्रा का उद्देश्य क्या था?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरे का मकसद UAE के साथ आर्थिक समझौते और निवेश के अवसरों पर चर्चा करना था. हालांकि, जनता का ध्यान इन कूटनीतिक बातों से ज़्यादा राजा की भव्य जीवनशैली ने खींच लिया.
क्यों चर्चाओं में रहते हैं राजा मस्वाती तृतीय?
राजा मस्वाती तृतीय अक्सर अपने लग्जरी जीवन, महंगी गाड़ियों, और पत्नियों के बड़े काफिले की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनके पास करोड़ों डॉलर की संपत्ति है, जबकि इस्वातिनी की आम जनता गरीबी से जूझ रही है. यही वजह है कि इंटरनेट पर लोगों ने इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं कुछ ने इसे “अफ्रीकी शान” कहा, तो कुछ ने “राजसी दिखावे” की आलोचना की. कुल मिलाकर, राजा मस्वाती का अबू धाबी एयरपोर्ट पर हुआ यह “रॉयल लैंडिंग” इस बात का प्रतीक बन गया कि परंपरा और आधुनिकता का मेल किस तरह दुनिया का ध्यान खींच सकता है.
ये भी पढ़ें- शादी के मंडप में घुसा सांड, भागे दूल्हा-दुल्हन और मेहमान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो