शादी के मंडप में घुसा सांड, भागे दूल्हा-दुल्हन और मेहमान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांड शादी में घुस जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांड शादी में घुस जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video bull (1)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

शादी का माहौल हमेशा खुशी और हंसी से भरा होता है, लेकिन एक वायरल वीडियो में एक सांड ने पूरे मंडप को युद्धभूमि बना दिया. जैसे ही सांड अंदर घुसा, दूल्हा-दुल्हन समेत मेहमानों में भगदड़ मच गई. सोशल मीडिया पर वीडियो के मजेदार कैप्शन ने इसे और भी हास्यास्पद बना दिया.

Advertisment

देख आप भी हो जाएंगे हैरान

शादियां वैसे तो खुशियों, हंसी और रौनक से भरी होती हैं, लेकिन कभी-कभी इन खुशियों के बीच ऐसा मोड़ आ जाता है कि सब लोग दंग रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें शादी का मंडप अचानक एक ‘कॉमेडी शो’ में बदल जाता है.

अचानक घुस जाता है सांड

वीडियो में दिखता है कि सब कुछ बिल्कुल सामान्य चल रहा है. दूल्हे-दुल्हन बैठे हैं, मेहमान फोटो खिंचवा रहे हैं, और फोटोग्राफर कैमरा क्लिक करने में व्यस्त है. तभी अचानक एक सांड मंच पर घुस आता है. पलक झपकते ही पूरा मंडप अफरा-तफरी में बदल जाता है. लोग अपनी कुर्सियां छोड़कर भागते हैं, दूल्हा-दुल्हन संभलते हुए उठ खड़े होते हैं और कैमरे के सामने का पूरा दृश्य एकदम बदल जाता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के ऊपर लिखा था, “भाई, खाना कहां लगा है?” जबकि कैप्शन में लिखा गया, “बाराती आ गए ओए!” इन मज़ेदार लाइनों ने वीडियो को और भी मनोरंजक बना दिया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी शादी में सांड ने ऐसी “एंट्री” मारी हो. 2022 में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक काला सांड शादी के पंडाल में घुस गया था और खाने-पीने के स्टॉल के बीच हड़कंप मचा दिया था.

उस वीडियो में एक शख्स सांड को भगाने की कोशिश करता है, लेकिन सांड उस पर ही टूट पड़ता है. हालांकि, कुछ देर बाद वह खुद ही भाग जाता है और किसी को गंभीर चोट नहीं लगती. मजेदार बात यह है कि उस वीडियो का कैप्शन भी उतना ही दिलचस्प था , “बिन बुलाए बाराती.”

ये भी पढ़ें- पहाड़ी झरने पर मस्ती करती युवती का फिसला पांव, बाल-बाल बची जान

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment