/newsnation/media/media_files/2025/03/15/nh556YQw77xV26qx0keT.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ा नजर आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के हाथ में एक छोटा सा पोस्टर है, जिस पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तस्वीर लगी हुई है. पोस्टर पर लिखा है, “मुझे गोद ले लो क्योंकि मुझे मनी से प्यार है.”
किसने शेयर किया है वीडियो?
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर पियूष गद्दा ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ इसे फालतू हरकत बता रहे हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई मेहनत कर लो, उनकी कंपनी में नौकरी मिल जाएगी.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “आज के जमाने में लोगों के पास बस फालतू के काम बचे हैं.” कुछ लोगों ने इस हरकत को मूर्खतापूर्ण बताया. एक यूजर ने लिखा, “गजब बेवकूफ आदमी है, गार्ड की जहां नजर पड़ेगी, वहीं से उठा कर बाहर फेंक देंगे.”
ये भी पढ़ें-तो अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने युवक को ऐसे लगाई रंग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वायरल वीडियो पर क्या कहना है?
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने इसे मजेदार करार दिया. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अंबानी परिवार से जुड़ी कोई अनोखी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो.
फिलहाल, इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह मजाक कर रहा था या सच में अंबानी परिवार से गोद लिए जाने की उम्मीद कर रहा था. लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो