Accident Viral Video: दो पहाड़ों के बीच नदी में गिरी कार, देख लोग बोले, ‘ये कैसे हुआ?’

Accident Viral Video: एक महिला दो पहाड़ियों के बीच परेशान खड़ी नजर आ रही है, जबकि उसकी कार पहाड़ी नदी में डूबी हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है, आखिर यह कार यहां पहुंची कैसे?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral car accident video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक्सीडेंट से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि देखने के बाद समझ ही नहीं आता कि आखिर हादसा हुआ कैसे. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला दो पहाड़ियों के बीच परेशान खड़ी नजर आ रही है, जबकि उसकी कार पहाड़ी नदी में डूबी हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है, आखिर यह कार यहां पहुंची कैसे?

Advertisment

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पानी के पास खड़ी होकर मदद का इंतजार कर रही है. वहीं, एक कार नदी के बीच में फंसी हुई नजर आ रही है. यह नजारा लोगों को हैरानी में डाल रहा है क्योंकि यह समझ से बाहर है कि कार पानी के बीच में पहुंची कैसे. साथ ही, यह सवाल भी बना हुआ है कि अब इस कार को यहां से रेस्क्यू कैसे किया जाएगा?

पहाड़ी रास्तों पर हादसों से मिलती है सीख

यह वीडियो इस बात की ओर इशारा करता है कि पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते समय अत्यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए. पहाड़ों पर अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और संकरी सड़कों के कारण इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में घुसा तेंदुआ...स्‍टेज से भागे दूल्हा-दुल्हन, कार में छि‍पकर बचाई जान

भारत में सड़क हादसों के चौंकाने वाले आंकड़े

हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लोकसभा में सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े कुछ चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए. रिपोर्ट के अनुसार, 2018 से 2022 के बीच देशभर में लाखों सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं. रोजाना औसतन 1264 सड़क हादसे होते हैं. हर दिन 462 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में चली जाती है.

सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन

वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई, ये कार उड़कर आई क्या?” वहीं, दूसरे यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी फिल्म का सीन हो.

ये भी पढ़ें- भूतनी के डर से 36 साल से साड़ी पहन रहा है शख्स, हर तरफ हो रही चर्चा

Accident Viral Video Dangerous Accident Video Car Accident Video accident video
      
Advertisment