New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/11/4VpUFwTajOs7hPZoWOhO.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर जिम एक्सीडेंट्स से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद इंसान एकदम से कांप जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने जिम जाने वाले लोगों को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक युवक जिम में वर्कआउट करते समय एक गंभीर हादसे का शिकार हो जाता है, जिससे उसकी जान तक जा सकती थी.
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक जिम में भारी डंबल से वर्कआउट कर रहा था. इस दौरान उसने अपनी पत्नी से मदद मांगी, लेकिन हादसा तब हुआ जब महिला डंबल संभाल नहीं पाई और वह युवक की गर्दन पर गिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही डंबल युवक के गर्दन पर गिरता है, वह पूरी तरह बेबस हो जाता है. उसकी पत्नी घबराकर डंबल हटाने की कोशिश करती है, लेकिन भारी वजन के कारण वह डंबल को उठाने में असमर्थ रहती है.
हालांकि, गनीमत रही कि किसी तरह से डंबल को युवक की गर्दन से हटा दिया गया और उसकी जान बच गई. लेकिन यह पूरा घटनाक्रम बेहद डरावना था और अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
एक यूजर ने लिखा, “यह जिम में सबसे बड़ी लापरवाही है. अगर किसी को स्किल नहीं है, तो उससे इस तरह की मदद नहीं मांगनी चाहिए. महिला को देखकर साफ समझ आ रहा है कि वह प्रोफेशनल नहीं है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भाई, तुम अपनी कब्र खुद ही क्यों खोद रहे हो?” एक अन्य यूजर ने कहा, “युवक की जान बच गई, यह भगवान का शुक्र है, नहीं तो गर्दन दबने से उसकी मौत हो सकती थी.”
Gym was closed so he took his wife for a little support 🫨 pic.twitter.com/Co27bf4vPG
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) February 10, 2025
यह वीडियो एक बार फिर सुरक्षा के महत्व को दर्शाता है. अगर आप भारी वजन उठाने जा रहे हैं, तो हमेशा किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लें और सेफ्टी इक्विपमेंट का इस्तेमाल करें. जिम में सही तकनीक का पालन करना बेहद जरूरी है, वरना यह जानलेवा साबित हो सकता है.
यह वीडियो जिम में वर्कआउट करने वालों के लिए एक चेतावनी है कि बिना ट्रेनिंग और सेफ्टी के कोई भी भारी वेट उठाने की गलती न करें. सही ट्रेनर की देखरेख में ही एक्सरसाइज करें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- अवैध वसूली पर भड़का ड्राइवर, वीडियो बनाकर कर दिया पुलिसकर्मी को एक्सपोज