/newsnation/media/media_files/2025/05/20/f1bcbP7Fsna4Yftv4ABc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Stunt Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पहाड़ी सड़क पर बाइक चलाते हुए रील बनाते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा होता है और मोबाइल कैमरे के सामने अलग-अलग पोज़ में एक्टिंग कर रहा होता है.
लेकिन तभी अचानक एक मोड़ (टर्निंग प्वाइंट) पर उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह बाइक समेत खाई में गिर जाता है. गिरने की गति और ऊंचाई इतनी अधिक होती है कि वीडियो देखने वाले सहम उठते हैं.
युवक हो जाता है हादसे का शिकार
वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की हालत क्या है या उसकी मौके पर मौत हो गई. अभी तक युवक की पहचान और उसकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह से वह गिरता है, उससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि हादसा गंभीर था. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
रील कल्चर होता जा रहा है खतरनाक
यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है. कुछ यूजर्स जहां युवक की लापरवाही पर नाराज़गी जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर ‘रील कल्चर’ के खतरनाक ट्रेंड को लेकर चिंता जता रहे हैं. कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने लगे हैं?
मनोरंजन और पहचान की चाह में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रील्स बनाना आम हो गया है, लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं यह ट्रेंड युवाओं को आत्मघाती रास्ते की ओर तो नहीं ले जा रहा?
ये भी पढ़ें- हिरण के बच्चों को बचाने के लिए शेर ने लड़ी जंग, वीडियो देख नहीं होगा यकीन