/newsnation/media/media_files/2025/01/27/iViL61Rs72yZ36X0R8RG.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी घटनाओं के वीडियो सामने आते हैं, जो चौंकाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा और उसके पिता सड़क के किनारे खड़े दिखाई देते हैं. पिता बाइक पर सवार होते हैं, जबकि बच्चा सड़क पर खड़ा रहता है. अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी सड़क से गुजरती है, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल जाता है.
बाल-बाल बच गया बच्चा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा एकदम से अपने पिता से दूर जाता है, तभी एक तेजी से गाड़ी आती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी के करीब से गुजरने के बाद भी बच्चा बाल-बाल बच जाता है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर जरा सा भी चूक हो जाती तो एक्सीडेंट होने से कोई रोक नहीं सकता था. बच्चे की मौत बुरी तरह से हो जाती है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने सड़क पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है. वहीं, कुछ लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की मांग की है. यह घटना एक बार फिर से सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करने की आवश्यकता को उजागर करती है. बच्चों को सड़क पर अकेला छोड़ने से बचना चाहिए और वाहन चालकों को धीमी गति से गाड़ी चलाने की आदत डालनी चाहिए.
हर साल होती है लाखों की मौत
बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में पिछले 5 सालों में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें हुई. वहीं साल 2024 में 1,68,491 लोगों ने अपनी जान सड़क दुर्घटना में गंवा दी. ये आंकड़ें रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और हर महीने देशभर में हजारों हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु ट्रैफिक के बीच वायरल हुई 'मोबाइल कॉन्फ्रेंस रूम' की तस्वीर, लोग बोले- 'ये है बेस्ट आइडिया'