/newsnation/media/media_files/2025/07/11/viral-video-accident-scooty-2025-07-11-19-29-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरान कर देते हैं और एक सबक भी दे जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी सवार युवक के साथ ऐसा हादसा हो जाता है जिसकी उसने कल्पना तक नहीं की होगी.
रास्ते में आ जाता है मुर्गा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी स्कूटी को तेज रफ्तार में जंगल के सुनसान रास्ते से गुजार रहा होता है. चारों तरफ हरियाली और एक सीधा रास्ता लग रहा होता है कि युवक सफर का लुत्फ उठा रहा है. लेकिन तभी अचानक उसके रास्ते में एक मुर्गा आ जाता है.
मुर्गे के कारण हुआ एक्सीडेंट
जैसे ही मुर्गा स्कूटी के सामने आता है, युवक उसे देखकर ब्रेक लगाने की कोशिश करता है, लेकिन बहुत देर हो चुकी होती है. स्कूटी का पहिया मुर्गे से टकरा जाता है और उसकी वजह से स्कूटी का बैलेंस पूरी तरह बिगड़ जाता है. अगले ही पल युवक सड़क पर खतरनाक तरीके से गिर पड़ता है.
ये भी पढ़ें-छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!
काफी लगी होगी चोट
गिरने का अंदाज़ इतना भयानक होता है कि देखने वाले भी सिहर उठें. वीडियो में युवक की हालत देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उसे काफी गंभीर चोटें आई होंगी. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा कहां का है और युवक की स्थिति कैसी है.
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा, “ऐसे रास्तों पर संभलकर चलना चाहिए”, तो कुछ ने लिखा, “इतनी तेज रफ्तार और सामने जानवर हादसा होना तय था.” यह वीडियो इस बात की एक सच्ची मिसाल है कि सड़क चाहे कितनी भी खाली क्यों न हो, सावधानी कभी नहीं छोड़नी चाहिए.
ये भी पढ़ें-छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!