9 है दुनिया का सबसे ताकतवर नंबर, शख्स ने प्रूव करके दिया चौंका!

एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के लोगों को हैरानी हो रही है. वीडियो में एक युवक ने 9 नंबर को दुनिया का सबसे शक्तिशाली नंबर प्रूव करके दिखाया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral 9 numbers is powerful

9 नंबर का ताकत (Dushont Jefferson/instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

क्या सच में 9 दुनिया का पावरफुल नंबर है? 

वायरल वीडियो में एक युवक दावा करता है कि दुनिया का सबसे पावरफुल नंबर 9 है. वो वीडियो के जरिए दावा करता है. वीडियो में युवक दिखता है कि वो किसी भी नंबर से 9 में मल्टीप्लाई करेगा 9 ही आएगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स लाइव करके कैलकुलेटर पर दिखाता भी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले वो 9 को 9 से मल्टीप्लाई करता है, इसके बाद 81 लाता है और फिर 8 प्लस 1 करता है, जिसके बाद 9 नंबर आता है. 

युवक यहीं नहीं रुकता है. वो आगे 147 से को 9 से मल्टीप्लाई करता है. जिसके बाद रिजल्ट में 1,323 आता है. अब युवक इन नंबर को आपस में एड करता है. जिसके बाद रिजल्ट 9 ही आता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक आगे एक बड़े नंबर्स से मल्टीप्लाई करता है, जिसके बाद उसका भी आंसर 9 ही आता है. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर्स ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग कितना ब्रेन लगाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप 9 का मल्टीप्लाई जीरो से करिए 9 नहीं आएगा. एक यूजर ने लिखा कि नहीं ये फेक है, अपने हिसाब से किया गया है. एक यूजर ने लिखा कि इस दुनिया में सबसे पावरफुल नंबर 0 है. एक यूजर ने लिखा कि यार गजब लोगों को ये मूर्ख बनाया है. 

ये भी पढ़ें- एक नहीं 100 से ज्यादा सर्जरी...दिए इतने करोड़ रुपये, अब जो हुआ!

Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi latest video Viral Khabar Update
      
      
Advertisment