/newsnation/media/media_files/2025/09/30/most-dangerous-snakes-in-the-world-2025-09-30-17-17-44.jpg)
दुनिया के सबसे खतरनाक सांप Photograph: (AI)
सांपों का नाम सुनते ही दिल की धड़कन तेज हो जाती है. धरती पर करीब 3,000 प्रजातियों में से कुछ ही ऐसी हैं जिन्हें सबसे जहरीला और खतरनाक माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के 8 सबसे खतरनाक सांपों के बारे में.
1. इनलैंड टाइपन (Inland Taipan)
इसे फियरस स्नेक भी कहा जाता ह. यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसका जहर इतना ताकतवर है कि एक ही काट इंसान को कुछ ही घंटों में मौत के करीब पहुंचा सकता है.
2. किंग कोबरा (King Cobra)
भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में मिलने वाला यह सांप दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है. इसकी फुफकार कई मीटर दूर तक सुनी जा सकती है. अगर किसी व्यक्ति को कोबरा काट ले तो उसके पास कम से कम 40 मिनट का समय होता है. समय रहते इलाज में मिल जाए तो इंसान के बचने की चांस बढ़ जाते हैं.
3. ब्लैक माम्बा (Black Mamba)
अफ्रीका का सबसे डरावना और खतरनाक सांप, जिसकी रफ्तार और आक्रामकता दोनों ही खतरनाक हैं. इसका काटना लगभग हमेशा जानलेवा साबित होता है.
4. रसेल वाइपर (Russell’s Viper)
भारत और एशिया में पाए जाने वाले इस सांप को ग्रामीण इलाकों में इंसानों की मौत का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. इसका जहर खून को जमने नहीं देता हैं. वही, इस सांप को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जात है.
5. कोस्टल टाइपन (Coastal Taipan)
ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाया जाने वाला यह सांप बेहद आक्रामक होता है. इसके काटने पर तुरंत एंटीवेनम न मिले तो मौत लगभग तय है. इस सांप का एंटीवेनम मिलना काफी मुश्किल ही होता है.
6. टाइगर स्नेक (Tiger Snake)
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी हिस्सों में मिलने वाला यह सांप अपने धारियों वाले शरीर से पहचाना जाता है. इसका जहर नर्वस सिस्टम को सीधे प्रभावित करता है.
7. फिलीपीन कोबरा (Philippine Cobra)
यह कोबरा अपनी थूकने वाली क्षमता के लिए मशहूर है. इसका जहर आंखों में पड़ते ही इंसान को अंधा हो जाता है. ये सांप भी अपने आप में खतरनाक माना जाता है.
8. बुशमास्टर (Bushmaster)
दक्षिण अमेरिका का यह सांप लंबाई और ताकत दोनों में घातक है. यह हमला करने से पहले चेतावनी नहीं देता, जिससे खतरा और बढ़ जाता है.
इन सांपों की मौजूदगी हमें यह याद दिलाती है कि प्रकृति कितनी शक्तिशाली है. ज्यादातर सांप इंसानों पर खुद हमला नहीं करते, लेकिन अगर छेड़ा जाए तो ये जानलेवा साबित हो जाते हैं. इसलिए जंगल या गांवों में सतर्क रहना ही समझदारी है.
ये भी पढ़ें- इंसानों की तरह खड़ा हो जाता है ये कोबरा, लेकिन कोमोडो ड्रेगन के आगे होता है ऐसा हाल, वीडियो हो रहा वायरल