कर्नाटक से पैदल केदारनाथ मंदिर पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति कई मील दूर से बाबा केदारनाथ के दरबार में पहुंचे हैं. वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर आप चौंक जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति कई मील दूर से बाबा केदारनाथ के दरबार में पहुंचे हैं. वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर आप चौंक जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO KEDARNATH

वायरल वीडियो Photograph: (X)

कर्नाटका के कलबुर्गी (गुलबर्गा) जिले के एक 70 वर्षीय श्रद्धालु ने अपनी अद्भुत श्रद्धा और साहस से सभी को हैरान कर दिया है. इस वृद्ध ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा की, जो लगभग दो महीने लंबी थी. यह यात्रा 3 मार्च को कलबुर्गी से शुरू हुई थी और 1 मई को केदारनाथ पहुंच कर समाप्त हुई. इस यात्रा में उनके साथ कई अन्य श्रद्धालु भी थे, जिन्होंने मिलकर 2200 मील का सफर तय किया.

Advertisment

भगवान ने चाहा तो हुआ ऐसा

वीडियो में यह वृद्ध श्रद्धालु बताते हैं कि "जब भगवान का आशीर्वाद होता है, तो ऐसी लंबी यात्रा करना संभव हो जाता है." इस वीडियो में उनके साथ उनके मित्र भी हैं, जो इस कठिन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर के केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे. यात्रा के दौरान उन्होंने मैदानों, जंगलों और पहाड़ों को पार किया, जिससे उनकी शारीरिक मजबूती और मानसिक दृढ़ता को लेकर लोगों में सराहना का माहौल बना.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 15 मई को शेयर किया गया था, और अब तक इस वीडियो को लाखों से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस श्रद्धालु और उनके साथियों की मेहनत और भक्ति की सराहना की है. एक यूजर ने लिखा, "केवल शुद्ध भक्ति ही इस तरह की उपलब्धि को हासिल करवा सकती है. हर हर महादेव!" इस यात्रा ने श्रद्धा और संकल्प की नई मिसाल पेश की है, और इसके बारे में चर्चा सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रही है.

ये भी पढ़ें- 'वह मेरी तस्वीर लेना चाहता था', जब जंगल में शख्स ने सिर्फ फोटो के लिए विदेशी युवती का किया पीछा

Viral News Viral Video kedarnath Baba Kedarnath Dham
      
Advertisment