New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/18/tTo5OgYqj6ASzgU3YYp6.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
कर्नाटका के कलबुर्गी (गुलबर्गा) जिले के एक 70 वर्षीय श्रद्धालु ने अपनी अद्भुत श्रद्धा और साहस से सभी को हैरान कर दिया है. इस वृद्ध ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा की, जो लगभग दो महीने लंबी थी. यह यात्रा 3 मार्च को कलबुर्गी से शुरू हुई थी और 1 मई को केदारनाथ पहुंच कर समाप्त हुई. इस यात्रा में उनके साथ कई अन्य श्रद्धालु भी थे, जिन्होंने मिलकर 2200 मील का सफर तय किया.
वीडियो में यह वृद्ध श्रद्धालु बताते हैं कि "जब भगवान का आशीर्वाद होता है, तो ऐसी लंबी यात्रा करना संभव हो जाता है." इस वीडियो में उनके साथ उनके मित्र भी हैं, जो इस कठिन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर के केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे. यात्रा के दौरान उन्होंने मैदानों, जंगलों और पहाड़ों को पार किया, जिससे उनकी शारीरिक मजबूती और मानसिक दृढ़ता को लेकर लोगों में सराहना का माहौल बना.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 15 मई को शेयर किया गया था, और अब तक इस वीडियो को लाखों से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस श्रद्धालु और उनके साथियों की मेहनत और भक्ति की सराहना की है. एक यूजर ने लिखा, "केवल शुद्ध भक्ति ही इस तरह की उपलब्धि को हासिल करवा सकती है. हर हर महादेव!" इस यात्रा ने श्रद्धा और संकल्प की नई मिसाल पेश की है, और इसके बारे में चर्चा सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रही है.
12000 km Padyatra from Karnataka to Kedarnath
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) May 15, 2025
Hindu Dharma is Sanatan because of the Bhakts like him
Har Har Mahadev 🔥 pic.twitter.com/bNphehFL8t
ये भी पढ़ें- 'वह मेरी तस्वीर लेना चाहता था', जब जंगल में शख्स ने सिर्फ फोटो के लिए विदेशी युवती का किया पीछा