/newsnation/media/media_files/2025/10/23/viral-video-indian-train-2025-10-23-22-15-21.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
ओडिशा के पुरी जिले में सोशल मीडिया रील बनाने की कोशिश खतरनाक साबित हुई. 15 वर्षीय किशोर, विश्वजीत साहू, की मंगलवार को जनकदेवपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, साहू मंगलाघाट का रहने वाला था और अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर गया था.
मंदिर दर्शन के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तो साहू रेलवे ट्रैक के पास रुककर सोशल मीडिया के लिए एक शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खुद को कैमरे में कैप्चर कर रहा था, जबकि दूसरी ओर से ट्रेन आती हुई दिख रही थी.
मौके पर पहुंच गई पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही ओडिशा रेलवे पुलिस (GRP) तुरंत मौके पर पहुंची और किशोर का शव बरामद किया. ये घटना इस बात की चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रिय बनने की चाह कितनी खतरनाक हो सकती है. ओडिशा में इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. अगस्त में, गंजाम जिले के बहरामपुर का 22 वर्षीय यूट्यूबर, दुदुमा जलप्रपात, कोरापुट में रील बनाने के दौरान बह गया और लापता हो गया.
लोकल्स की मदद से बचाया गया
स्थानीय और पर्यटकों की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. मचाकुंडा पुलिस और फायर ब्रिगेड ने खोज अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में किशोर और युवा अक्सर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. रेलवे ट्रैक, जलप्रपात और ऊंची इमारतें जैसे खतरनाक लोकेशन्स पर वीडियो बनाना जीवन के लिए बेहद जोखिम भरा हो सकता है.
ये घटना माता-पिता के लिए चेतवानी
यह घटना बच्चों और किशोरों के माता-पिता के लिए भी चेतावनी है कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया के खतरों और सुरक्षित व्यवहार की शिक्षा दें. सोशल मीडिया रील बनाना अब हॉट ट्रेंड है, लेकिन सावधानी और जिम्मेदारी के बिना यह ट्रेंड मौत का कारण भी बन सकता है, जैसा कि पुरी में हुए इस दर्दनाक हादसे ने दिखा दिया.
Tragic accident occurred in Puri district, Odisha A 15-year-old boy was hit by train & died near Janakdeipur railway station. The accident occurred while he was filming a video reel on his mobile phone on the railway track. pic.twitter.com/sg5vI5yDSy
— CMNS_Media✍🏻 Dr. Physician 📝VEDA 👣 (@1SanatanSatya) October 23, 2025
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में शॉर्ट सर्किट होने से यात्रियों में मच गया हड़कंप, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us