Flood in Punjab: पंजाब में 37 साल बाद आई सबसे भयानक बाढ़, तस्वीरें डरा देंगी

पंजाब में 37 साल बाद आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. 1000 से ज्यादा गांव डूब गए हैं और लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. लाखों परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

पंजाब में 37 साल बाद आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. 1000 से ज्यादा गांव डूब गए हैं और लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. लाखों परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

पंजाब इस समय चार दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. साल 1988 के बाद पहली बार इतनी बड़ी तबाही देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि इस आपदा में अब तक 1018 गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं और करीब 3 लाख एकड़ फसलें नष्ट हो चुकी हैं. वहीं अब तक लगभग 11,300 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 4700 लोग राहत शिविरों में ठहराए गए हैं.

नदियों का उफान बना संकट

Advertisment

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से सतलुज, व्यास और रावी नदियां उफान पर हैं. इसका सीधा असर पंजाब के कई जिलों पर पड़ा है. गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, पठानकोट, कपूरथला और होशियारपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अब तक बाढ़ में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

राहत और बचाव कार्य जारी

बचाव कार्य के लिए सेना, वायुसेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पंजाब पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं. अकेले गुरदासपुर में 4771 लोगों को बचाया गया और 2000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. फजिल्का में 1229 लोगों को निकाला गया है. राज्य में अब तक 77 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें 4000 से ज्यादा लोग रह रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित लोग फिरोजपुर के शिविरों में हैं, जहां करीब 3450 लोग शरण लिए हुए हैं.

फसलों का भारी नुकसान

फसलों की बर्बादी से पंजाब को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, केवल फजिल्का जिले में ही 41 हजार एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन डूब गई है. इसी तरह फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट और होशियारपुर में भी हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो चुकी हैं.

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आरोप लगाया कि अगर जून में समय रहते पानी छोड़ा जाता तो इतनी बड़ी तबाही नहीं होती. उन्होंने केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से न तो कोई बयान आया है और न ही मदद का ऐलान.

यह बाढ़ केवल प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि पंजाब के किसानों और आम लोगों के लिए बड़ी त्रासदी है. लाखों परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं और उनकी पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है. राज्य सरकार ने वादा किया है कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें- Punjab Flood: CM मान ने PM मोदी को लिखा पत्र, पंजाब के लिए की 60 हजार करोड़ के फंड की मांग


यह भी पढ़ें- Punjab Flood: बाढ़ में डूबा अमृतसर, पंजाब में कई जगह जलभराव, देखिए VIDEO

Punjab Flood flood in punjab flood news punjab news hindi Punjab News punjab news in hindi
Advertisment