त्योहार और शादी के सीजन में सोने-चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल सोना-चांदी सस्ता होने के आसार नहीं हैं और कीमतें और बढ़ सकती हैं.
दिवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं. इसके साथ ही शादी-ब्याह का सीजन भी शुरू हो गया है. इन सबके बीच सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. आपको बता दें कि पिछले 10 महीनों में सोने के भाव लगभग दोगुने हो गए हैं. कई लोग कह रहे हैं कि जनवरी में जब उन्होंने शादी फिक्स की थी, तब सोना 80 हजार के आसपास था, लेकिन अब यह ₹1,20,000 तक पहुंच गया है.
गोल्ड प्राइस ऑल टाइम हाई
जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,20,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. 22 कैरेट का सोना सिर्फ 10 हजार रुपये सस्ता है. वहीं चांदी की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि सोना आने वाले समय में और 15 हजार रुपये तक बढ़ सकता है.
ग्राहकों का बजट बिगड़ा
महंगाई का असर सीधा लोगों की जेब पर पड़ा है. जो लोग 20 ग्राम सोना खरीदने का प्लान बना रहे थे, अब वे सिर्फ 15 ग्राम तक ही सीमित हो रहे हैं. कई परिवार शादी की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें अब ज्यादा बजट रखना पड़ रहा है. इसके बावजूद, ज्यादातर लोग मानते हैं कि सोना जरूरी है और इसे छोड़ना आसान नहीं.
अंतरराष्ट्रीय कारण
भारत में सोने की कीमत सिर्फ स्थानीय मांग पर निर्भर नहीं करती. इसके पीछे कई अंतरराष्ट्रीय कारण भी हैं:-
अमेरिका में शटडाउन- डॉलर पर असर पड़ा है.
चीन और रूस- लगातार गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं.
डॉलर पर अविश्वास- जब भी डॉलर कमजोर होता है, निवेशक सोने की ओर भागते हैं.
ब्रिक्स करेंसी प्लान- डॉलर की ताकत को चुनौती दे रहा है.
इन्हीं कारणों से ग्लोबल मार्केट में सोने के दामों में तेजी आई है और इसका सीधा असर भारत पर भी हो रहा है.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता
सोना भारत में सिर्फ गहना नहीं, बल्कि भावनाओं और परंपरा से जुड़ा है. शादी, तीज-त्योहार और निवेश- हर मौके पर इसकी अहमियत रहती है. यही वजह है कि कीमतें बढ़ने के बावजूद भारत में इसकी डिमांड कम नहीं होती. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, 2024 में भारत ने 802.8 टन सोना खपत किया, जो चीन से भी ज्यादा है.
कब होगा सोना सस्ता?
एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या सोना कभी सस्ता होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल ऐसा संभव नहीं दिख रहा. अंतरराष्ट्रीय हालात और त्योहारों की बढ़ती मांग को देखते हुए सोने में और तेजी आ सकती है. यही वजह है कि लोग अभी से खरीदारी कर रहे हैं ताकि बाद में उन्हें और महंगे दाम न चुकाने पड़ें.
यह भी पढ़ें- Gold Price Today: एक साल में 40000 हजार रुपये महंगा हुआ सोना, 50 हजार रुपये बढ़े चांदी के दाम