Gold Price Today: एक साल में 40000 हजार रुपये महंगा हुआ सोना, 50 हजार रुपये बढ़े चांदी के दाम

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक साल में सोने और चांदी के दाम 50-50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं. इनके अभी और बढ़ने की आशंका है.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक साल में सोने और चांदी के दाम 50-50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं. इनके अभी और बढ़ने की आशंका है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price 30 December

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: त्योहारी और शादी के सीजन में जबरदस्त मांग के चलते सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. रविवार को भी सोने की  कीमतों में भारी उछाल देखा गया. आने वाले दिनों में भी दोनों धातुओं की कीतमों में तेजी होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर सोने-चांदी के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो साल के आखिर तक सोना डेढ़ लाख और चांदी पौने दो लाख रुपये के पार निकल सकती है. क्योंकि पिछले एक साल में ही सोने और चांदी की कीमतें भारी उछाल देखा गया है.

Advertisment

एक साल में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी

रविवार यानी 28 सितंबर 2025 से ठीक एक साल पहले यानी 28 सितंबर 2024 में सोने और चांदी की कीमतों की तुलना करें तो इस दौरान दोनों धातुओं की कीमतों में भारी उछाल आया है. इस एक साल के भीतर सोना 39040 रुपये यानी 52.57 फीसदी के उछाल के साथ 114,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं ठीक एक साल पहले यानी 28 सितंबर 2024 को सोने की कीमतें 75,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार में थीं.

वहीं चांदी का भाव इस एक साल के दौरान 50750 रुपये यानी 55.51 फीसदी उछाल के साथ 142,180  रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. एक साल पहले चांदी का भाव 91,430 रुपये प्रति किग्रा था. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 105,353 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 114,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 142,180 रुपये किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमतें

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर  सोना 18 रुपये 0.02 प्रतिशत उछाल के साथ 114,909 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी 258 रुपये यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 142,147 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार में सोना 18.70 डॉलर यानी 0.50 प्रतिशत उछाल के साथ 3,789.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं चांदी 1.25 डॉलर यानी 2.77 प्रतिशत चढ़कर 46.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

देश के प्रमुख शहरों में धातुओं की कीमत

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोना क्रमशः 104,986 और 114,530 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी 141,670 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 105,169 तो 24 कैरेस सोने की कीमत 114,730 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. वहीं चांदी का भाव 141,920 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 105,023 और 24 कैरेट गोल्ड 114,570 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 141,730 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 105,472 और 24 कैरेट गोल्ड 115,060 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 142,330 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की बिहार चुनाव समिति की सूची, जानें कौन-कौन है इसमें शामिल

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की बिहार चुनाव समिति की सूची, जानें कौन-कौन है इसमें शामिल

Gold Price Today Gold and Silver Price Gold and silver price in india Delhi Gold Price Today 10 grams gold Price today 22k Gold Price Today Gold Price Today delhi gold and silver price market
Advertisment