ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुलडोजर एक्शन के बाद Faiz-e-Ilahi Masjid का क्या है हाल?

ग्राउंड रिपोर्ट: तुर्कमान गेट में हुई डिमोलेशन कार्रवाई के बाद ग्राउंड रिपोर्ट सामने आई है. न्यूज नेशन के संवाददाता राहुल डबास के अनुसार, अवैध कमर्शियल ढांचे हटाए गए हैं, जबकि मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित है और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है. यहां देखिए पूरी कवरेज…

author-image
Deepak Kumar
New Update

ग्राउंड रिपोर्ट: तुर्कमान गेट में हुई डिमोलेशन कार्रवाई के बाद ग्राउंड रिपोर्ट सामने आई है. न्यूज नेशन के संवाददाता राहुल डबास के अनुसार, अवैध कमर्शियल ढांचे हटाए गए हैं, जबकि मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित है और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है. यहां देखिए पूरी कवरेज…

ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई डिमोलेशन ड्राइव के बाद हालात का जायजा लेने पर साफ दिख रहा है कि कार्रवाई बड़े पैमाने पर की गई है. जिस जगह पर रात करीब 2 बजे बुलडोजर चले थे, वहां अब चारों तरफ मलबा फैला हुआ है. हालांकि सबसे अहम बात यह है कि मस्जिद का मुख्य ढांचा पूरी तरह सुरक्षित है. मस्जिद की चारों मीनारें, मुख्य गेट और अंदर का हिस्सा किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. कार्रवाई मस्जिद के बाहर बने अवैध कमर्शियल ढांचों पर की गई. यह इलाका चमन लाल मार्ग के पास है, जहां रामलीला मैदान से सटी दीवार के जरिए बुलडोजरों की एंट्री कराई गई. कार्रवाई से पहले पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई थी और बिजली के तार हटाए गए, ताकि किसी तरह का करंट या हादसा न हो. साथ ही गैस सिलेंडर भी पहले ही हटा दिए गए थे, जिससे विस्फोट का खतरा न रहे.

Advertisment

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई

बताया गया कि यहां अवैध रूप से बाजार, ढाबे, दुकानें, डिस्पेंसरी और छोटे नर्सिंग होम जैसी कमर्शियल गतिविधियां चल रही थीं. इन्हीं ढांचों को निशाना बनाया गया. कार्रवाई के दौरान करीब 22 बुलडोजर लगाए गए और यह ऑपरेशन सुबह करीब 5 बजे तक चला.

भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

फिलहाल इलाके में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स और तीन जिलों की पुलिस तैनात है. ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है ताकि दोबारा पथराव या भीड़ इकट्ठा न हो. मलबा हटाने का काम अभी जारी है और कई जगह ढांचे असुरक्षित हालत में लटके हुए हैं, इसलिए आम लोगों की एंट्री पर रोक है. मुख्य सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है, लेकिन तुर्कमान गेट और उसके आसपास का इलाका अभी भी कॉर्डन ऑफ है. प्रशासन का कहना है कि मलबा पूरी तरह साफ होने में कई घंटे या पूरा दिन लग सकता है. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से इलाके में सख्त निगरानी जारी है.

यह भी पढ़ें- Delhi Bulldozer Action: तुर्कमान गेट इलाके में बुलडोजर एक्शन, पुलिस पर पथराव; 10 लोग गिरफ्तार

Delhi NCR News
Advertisment