Delhi Bulldozer Action: तुर्कमान गेट इलाके में बुलडोजर एक्शन, पुलिस पर पथराव; 10 लोग गिरफ्तार

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी ने अवैध निर्माण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की. 22 बुलडोजर तैनात किए गए. विरोध और पथराव के बीच पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी ने अवैध निर्माण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की. 22 बुलडोजर तैनात किए गए. विरोध और पथराव के बीच पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Delhi-bulldozer-action-news-updates

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुधवार (7 जनवरी) तड़के प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. नगर निगम (MCD) ने कथित अवैध निर्माण हटाने के लिए मौके पर 22 बुलडोजर तैनात किए. यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत की गई. एमसीडी अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद से सटा हुआ एक दवाखाना और एक बारात घर अवैध रूप से बना हुआ था. रामलीला मैदान क्षेत्र में किए गए सर्वे के बाद इन निर्माणों को अवैध घोषित किया गया था. 22 दिसंबर को एमसीडी ने इन्हें हटाने का आदेश जारी किया था और संबंधित पक्षों को पहले ही नोटिस देकर समय दिया गया था.

Advertisment

बता दें कि बुधवार सुबह जब बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और अतिरिक्त बल तैनात किया गया. सेंट्रल रेंज के जॉइंट सीपी मधुर वर्मा ने बताया कि उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्ती की गई और स्थिति को काबू में कर लिया गया.

तुर्कमान गेट पथराव मामला, हालात धीरे-धीरे सामान्य

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में पथराव की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है. जांच के लिए पुलिस के पास पथराव और पत्थरबाजी से जुड़े 100 से ज्यादा वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं. स्थिति पर नियंत्रण के बाद इलाके की अधिकांश सड़कें खोल दी गई हैं. तुर्कमान गेट से पुरानी दिल्ली और रामलीला मैदान जाने वाला मार्ग छोड़कर बाकी सभी सड़कें सुबह 10 बजे से पहले यातायात के लिए खोल दी गईं. रामलीला मैदान से कनॉट प्लेस, रंजीत सिंह फ्लाईओवर से बाराखंभा, दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज, एलएनजेपी अस्पताल, सिविक सेंटर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कें भी खुल गई हैं.

ये सड़कें की गई थी बंद

आपको बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुबह के समय कई सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया था. कमला मार्केट गोलचक्कर से आसफ अली रोड, जेएलएन मार्ग, दिल्ली गेट और महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं और भारी पुलिस मौजूदगी के बीच आम लोगों के लिए कई रास्ते फिर से खोल दी गई है.

यह भी पढ़ें- Aap Protest: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, प्रदूषण-शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर रखा पक्ष

Delhi News Delhi NCR News
Advertisment