/newsnation/media/media_files/2026/01/06/aap-leaders-protest-today-in-delhi-for-air-pollution-aqi-education-etc-2026-01-06-23-12-22.jpg)
Aap Protest
Aap Protest: दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पार्टी के नेताओं और समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, जिसमें वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई गई. उन्होंने सरकार से मांग की कि पारदर्शी ढंग से एक्यूआई डाटा प्रस्तुत किया जाए.
वायु गुणवत्ता से जुड़े सटीक जानकारी जरूरी- सौरभ
सौरभ ने कहा कि पिछले चार माह से दिल्ली के लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं. आम आदमी के जीवन पर इस वजह से असर पड़ा है. दिल्ली में विभिन्न देशों के दूतावास है, जिस वजह से वायु गुणवत्ता से जुड़े सटीक जानकारी सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढ़ने की वजह से निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए.
पार्टी ने यमुना नदी का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर दीर्घकालिक और ठोस नीति की जरूरत है. आम आदमी पार्टी का उद्देश्य सिर्फ ये है कि पर्यावरण से जुड़े आकंड़े ढंग से सामने आए. गंभीरता से उन आकंड़ों पर काम हो.
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के विधानसभा सत्र के बारे में भी बात की. भारद्वाज ने कहा कि आप चाहती है कि प्रदूषण जैसे मुद्दे पर भी सदन में चर्चा हो. शिक्षा के मुद्दे पर भी भारद्वाज ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि स्कूल फीस वृद्धि और शिक्षकों से जुड़े आदेशों पर सवाल किए. भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा से जुड़े फैसले स्पष्ट और जवाबदेह होने चाहिए, जिससे अभिभाववकों, शिक्षकों और छात्रों की चिंताएं खत्म हो सकें.
क्या बोलीं नेता प्रतिपक्ष आतिशी
दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में बात की. खराब वायु गुणवत्ता के वजह से बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सांस से संबंधी बीमारियों की संख्या अस्पतालों में बढ़ती जा रही है. इस बारे में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.
क्या बोले आप विधायक संजीव झा
दिल्ली के आप विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली के लोग चाहते हैं कि प्रदूषण पर विधानसभा में चर्चा हो. प्रदूषण के बारे में सवाल पूछना जनप्रतिनिधियों का अधिकार है. सरकार की जिम्मेदारी है कि वे परेशानी का हल निकालें. सदन में अगर इस बारे में चर्चा नहीं होगी तो शांतिपूर्ण ढंग से लोग इस बारे में सार्वजनिक मंच पर अपनी बात रखते रहेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us