Amitabh Bachchan को ये क्या हुआ? बिग बी क्लो क्यों हो रही घुटन

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को KBC के सेट की बहुत याद आ रही है और उन्होंने बताया कि शो खत्म होने के बाद उन्हें एक ‘stuck’ फीलिंग हो रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को KBC के सेट की बहुत याद आ रही है और उन्होंने बताया कि शो खत्म होने के बाद उन्हें एक ‘stuck’ फीलिंग हो रही है.

Amitabh Bachchan: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. बिग बी को KBC के सेट की बहुत याद आ रही है और उन्होंने बताया कि शो खत्म होने के बाद उन्हें एक ‘stuck’ फीलिंग हो रही है. अपने ब्लॉग में 83 साल के एक्टर ने लिखा कि बिना काम के दिन बहुत लंबे लग रहे हैं और वो दोबारा वर्क मोड में लौटने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रैंड फिनाले में भी अमिताभ ने फैंस को उनके एंडलेस लव और सपोर्ट के लिए दिल से थैंक यू कहा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 के मेकर्स पर फूटा अशनूर कौर का गुस्सा, इन हरकतों की खोल डाली पोल

Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati
Advertisment