बिग बॉस 19 के मेकर्स पर फूटा अशनूर कौर का गुस्सा, इन हरकतों की खोल डाली पोल

Ashnoor Kaur Slams Bigg Boss 19 Makers For Bias Editing: अशनूर कौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'बिग बॉस 19' मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली है.

Ashnoor Kaur Slams Bigg Boss 19 Makers For Bias Editing: अशनूर कौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'बिग बॉस 19' मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ashnoor Kaur

Ashnoor Kaur

Ashnoor Kaur Slams Bigg Boss 19 Makers For Bias Editing: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अशनूर कौर ने अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल के दम पर कम उम्र में ही खास पहचान बना ली है. जी हां, हाल ही में वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आई थीं, जहां उनके खेल और व्यक्तित्व को लेकर काफी चर्चा हुई. अशनूर शो के फिनाले की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन एक कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के आरोप के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.

Advertisment

वहीं शो से बाहर आने के बाद अब अशनूर कौर ने ‘बिग बॉस 19’ की एडिटिंग और मेकर्स के नैरेटिव को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि शो के टेलीकास्ट में उनकी कई अहम गतिविधियों और मुद्दों को जानबूझकर नहीं दिखाया गया. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

'मुझे एक ही इंसान के साथ दिखाया गया'

फरीदून शायर को दिए इंटरव्यू में अशनूर ने कहा, “घर के अंदर मैंने जो बहुत सी चीजें की थीं, उन्हें एडिट कर दिया गया. जब मैं बाहर आई तो मैंने अपनी मां से पूछा कि क्या मेरी वो लड़ाइयां दिखाई गईं? लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चीज उन्होंने टीवी पर देखी ही नहीं.” अशनूर ने आगे बताया कि शो में उनके सफर को एकतरफा तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा, “असल में मुझे सिर्फ एक ही ट्रैक में, एक ही इंसान के साथ दिखाया गया. जबकि मैं घर में कई मुद्दों पर स्टैंड ले रही थी, अलग-अलग लोगों से बहस कर रही थी, जो मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए देखने लायक था.”

कई कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छे रिश्ते थे

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि घर के अंदर उनके कई कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छे रिश्ते थे, लेकिन उन्हें भी कभी सामने नहीं लाया गया. अशनूर ने कहा, “जीशान सर, बसीर, अमाल और कई दूसरे लोगों के साथ मेरे अलग-अलग बॉन्ड थे, लेकिन ये न तो एपिसोड में दिखाए गए और न ही लाइव फीड में.” अशनूर कौर के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘बिग बॉस 19’ की निष्पक्षता और एडिटिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: शादीशुदा हैं Diljit Dosanjh? जानिए कौन है सिंगर की पत्नी संदीप कौर और बेटा

Ashnoor Kaur Bigg Boss 19
Advertisment