शादीशुदा हैं Diljit Dosanjh? जानिए कौन है सिंगर की पत्नी संदीप कौर और बेटा

Diljit Dosanjh Birthday: इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर अक्सर ये सवाल उठते हैं कि क्या उनकी पत्नी और बच्चे हैं? अगर हां, तो वो कहां रहते हैं और सिंगर क्यों उन्हें छुपाते हैं?

Diljit Dosanjh Birthday: इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर अक्सर ये सवाल उठते हैं कि क्या उनकी पत्नी और बच्चे हैं? अगर हां, तो वो कहां रहते हैं और सिंगर क्यों उन्हें छुपाते हैं?

author-image
Uma Sharma
New Update
Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh Wife Sandeep Kaur: दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जी हां, पंजाब के एक साधारण परिवार में जन्मे दिलजीत ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर न सिर्फ पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री, बल्कि बॉलीवुड और इंटरनेशनल मंचों पर भी खास पहचान बनाई है. उनके गाने दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं और करोड़ों फैंस उन्हें फॉलो करते हैं.

Advertisment

जहां दिलजीत का प्रोफेशनल करियर हमेशा चर्चा में रहता है, वहीं उनकी निजी जिंदगी आज भी रहस्य बनी हुई है. फैंस अक्सर यह जानना चाहते हैं कि क्या दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी कौन हैं और क्या उनके बच्चे हैं. यही वजह है कि गूगल पर भी उनसे जुड़ी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं. तो आज 6 जनवरी को उनके 42वें  जन्मदिन हम आपको इसके बारे में सब डिटेल में बताते हैं. 

परिवार को लेकर हमेशा रहे हैं निजी

पिछले साल एक कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपनी मां को फैंस से मिलवाया था, लेकिन इसके अलावा उन्होंने कभी अपने परिवार के अन्य सदस्यों को सार्वजनिक रूप से पेश नहीं किया. न ही उन्होंने किसी इंटरव्यू में अपनी पत्नी या बच्चे को लेकर खुलकर बात की है.
हालांकि, एक बार दिलजीत के एक करीबी दोस्त ने नाम न छापने की शर्त पर उनकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ जानकारियां साझा की थीं.

पत्नी और बेटे को लेकर क्या बोले दोस्त?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ की शादी एक इंडो-अमेरिकन महिला से हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है. बताया गया कि पत्नी और बेटा अमेरिका में रहते हैं, जबकि दिलजीत के माता-पिता लुधियाना में रहते हैं. दिलजीत के बचपन के गांव के सरपंच मक्खन सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि दिलजीत के पिता पंजाब रोडवेज में बस ड्राइवर थे. 11 साल की उम्र में दिलजीत को अपने मामा के घर भेज दिया गया था, जहां से उनके संगीत सफर की शुरुआत हुई.

पत्नी का नाम और वायरल तस्वीर

बॉलीवुड शादीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत दोसांझ की पत्नी का नाम संदीप कौर बताया जाता है. कुछ साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दिलजीत एक महिला के साथ गुरुद्वारे में नजर आ रहे थे. तस्वीर में महिला लाल लहंगा और चूड़ा पहने दिख रही थीं, जबकि दिलजीत ने लाल पगड़ी बांध रखी थी. हालांकि, इस तस्वीर की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

क्यों छुपाते हैं दिलजीत अपनी निजी जिंदगी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ ऐसा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करते हैं. करियर के शुरुआती दिनों में उनके गाने ‘लक 28 कुड़ी दा’ के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं. उस दौरान उनके परिवार को भी निशाना बनाए जाने की बात सामने आई थी. इसके बाद दिलजीत ने अपने परिवार को भारत से बाहर भेज दिया और उनकी निजता को पूरी तरह सुरक्षित रखा.

तलाक की खबरें भी आईं सामने

साल 2024 में टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दिलजीत दोसांझ और उनकी पत्नी का 2017 में तलाक हो गया था. रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया कि दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे और काफी कोशिशों के बावजूद बात नहीं बन पाई. हालांकि, इस खबर पर भी दिलजीत ने कभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया.

कियारा आडवाणी से हुआ था अनजाने में खुलासा

2019 में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से अनजाने में दिलजीत के पिता होने का संकेत मिल गया था. एक क्विज राउंड में बच्चों से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर कियारा ने कहा था, “यह सवाल मेरे लिए एजुकेशनल है क्योंकि यहां सिर्फ मैं ही हूं, जिसका बच्चा नहीं है.”
इस बयान के बाद दिलजीत के पिता होने की चर्चा और तेज हो गई थी.

आज भी बना हुआ है रहस्य

हालांकि, तमाम अटकलों और रिपोर्ट्स के बावजूद दिलजीत दोसांझ ने आज तक न तो अपनी शादी को स्वीकार किया है और न ही अपने बच्चे को लेकर कोई बयान दिया है. वो अपनी निजी जिंदगी को पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'तकिए पर सिर रखकर रोती हूं', नेहा धूपिया का काम न मिलने पर छलका दर्द, अक्षय खन्ना को लेकर कह दी ये बात

Diljit Dosanjh Diljit Dosanjh Birthday
Advertisment