'तकिए पर सिर रखकर रोती हूं', नेहा धूपिया का काम न मिलने पर छलका दर्द, अक्षय खन्ना को लेकर कह दी ये बात

Neha Dhupia On Career Journey: नेहा धूपिया इन दिनों अपने शोज ‘सिंगल पापा’ और ‘परफेक्ट फैमिली’ को लेकर काफी तारीफें बटोर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की है.

Neha Dhupia On Career Journey: नेहा धूपिया इन दिनों अपने शोज ‘सिंगल पापा’ और ‘परफेक्ट फैमिली’ को लेकर काफी तारीफें बटोर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Neha Dhupia

Neha Dhupia

Neha Dhupia On Career Journey: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों अपने शोज ‘सिंगल पापा’ और ‘परफेक्ट फैमिली’ को लेकर काफी तारीफें बटोर रही हैं. हालांकि, हालिया सफलता के बावजूद नेहा का मानना है कि इंडस्ट्री में अच्छा काम करने से हमेशा नए मौके मिलेंगे, ऐसा जरूरी नहीं होता. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की है. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

'तकिए पर सिर रखकर रोती हूं'

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने अपने करियर के उस मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की, जब उनके पास लगातार तीन से चार साल तक कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं था. उन्होंने बताया कि उस समय वह घर पर बैठी रहती थीं और धीरे-धीरे उन्हें एंग्जायटी होने लगी थी. नेहा ने कहा, “जब मैं काम नहीं कर रही होती हूं, तो मुझे बेचैनी होती है. इंडस्ट्री में 20 साल बिताने के बाद भी, जब काम नहीं होता, तो मैं तकिए पर सिर रखकर रोती हूं. तीन दिन पहले भी ऐसा ही हुआ था.”

उन्होंने ये भी साफ किया कि वह अपने अनुभव को किसी दुख भरी कहानी के तौर पर पेश नहीं करना चाहतीं, क्योंकि उन्हें अपने काम से बेहद प्यार है. उनके मुताबिक, फिल्मों और एक्टिंग से उन्हें हमेशा उम्मीद और सटिस्फैक्शन मिला है.

“मोटी चमड़ी” रखने की दी जाती है सलाह

वहीं नेहा ने इंडस्ट्री की सच्चाई पर बात करते हुए कहा कि कलाकारों को अक्सर “मोटी चमड़ी” रखने की सलाह दी जाती है, लेकिन प्रोजेक्ट्स का हाथ से निकल जाना और लगातार आलोचना झेलना आसान नहीं होता. उन्होंने कहा, “जब आप काम नहीं कर रहे होते हैं, तब आपके आसपास हर कोई काम कर रहा होता है. आप जिंदगी को आगे बढ़ते हुए देखते रहते हैं. फर्क बस इतना है कि अब मैं इन हालात से बाहर निकलना जानती हूं, क्योंकि मैं कई बार ऐसे दौर से गुजर चुकी हूं.”

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि काम न मिलने के बावजूद वह कभी पूरी तरह खाली नहीं रहीं. उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से वह कभी बेरोजगार नहीं हुईं और हमेशा कुछ न कुछ करती रहीं भले ही उससे वह थक जाती थीं, लेकिन दिन के अंत में सटिस्फैक्शन जरूर मिलता था.

अक्षय खन्ना को लेकर कही ये बात

नेहा का मानना है कि इंडस्ट्री में काम से ही आगे काम मिलने की संभावना बनती है. उन्होंने एक्टर अक्षय खन्ना के करियर से प्रेरणा लेने की बात भी कही. नेहा ने कहा, “काम से काम मिलना बहुत जरूरी है. अगर मेरे हालिया दो शोज से कुछ नया नहीं मिलता, तो उसका कोई मतलब नहीं. कई बार समझ ही नहीं आता कि काम से अच्छा काम मिलेगा या नहीं. फिर अक्षय खन्ना का करियर देखती हूं और सोचती हूं कि शायद हमें भी छह साल घर बैठ जाना चाहिए. उम्मीद है कि आगे काम से और काम मिलता रहेगा.”

ये भी पढ़ें: 'आयुष्मान और रणवीर ने झेला कास्टिंग काउच', सीनियर जर्नलिस्ट का दावा, शाहरुख खान को लेकर भी कही ये बात

akshaye khanna Neha dhupia
Advertisment