/newsnation/media/media_files/2026/01/06/senior-journalist-claims-ranveer-singh-and-ayushmann-khurrana-faced-casting-couch-2026-01-06-12-29-00.jpg)
Ranveer-Ayushmann
Senior Journalist Claims Ranveer-Ayushmann Faced Casting Couch: बॉलीवुड में लंबे समय से ये चर्चा होती रही है कि कौन-सा एक्टर किसे डेट कर रहा है, किसकी सगाई हुई है या कौन किसके साथ हैंगआउट करता नजर आता है. फैंस न सिर्फ स्टार्स की प्रोफेशनल लाइफ, बल्कि उनकी निजी जिंदगी, रिश्तों और यहां तक कि उनकी सेक्शुएलिटी को लेकर भी एक्साइटेड रहते हैं. वहीं पिछले कुछ वर्षों में मेल एक्टर्स और मेल डायरेक्टर्स के रिश्तों को लेकर भी कई तरह की अफवाहें सामने आती रही हैं, हालांकि इन पर कभी किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा.
इसी बीच सीनियर जर्नलिस्ट सिमी चंदोक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा एक अहम मुद्दा उठाया है. ‘Very Interesting’ नाम के एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बाइसेक्शुअल एक्टर्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर अपनी पहचान को सार्वजनिक करने से डरते हैं.
क्यों सामने नहीं आते एक्टर्स?
सिमी चंदोक के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह दर्शकों की सोच है. उन्होंने कहा, “अगर कोई बॉलीवुड हीरो खुलेआम यह स्वीकार कर ले कि वह समलैंगिक या बाइसेक्शुअल है, तो जब वह किसी हीरोइन के साथ स्क्रीन पर रोमांस करेगा, क्या दर्शक उसे उसी नजर से स्वीकार कर पाएंगे?”
बिना नाम लिए डायरेक्टर का जिक्र
पॉडकास्ट में सिमी चंदोक ने बिना नाम लिए एक मशहूर निर्देशक का जिक्र किया, जिन्होंने सलमान खान, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर समेत कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में यह बात आम तौर पर जानी जाती है कि वह निर्देशक समलैंगिक हैं और उनका किसी महिला के साथ कभी लंबा रिश्ता नहीं रहा.
समलैंगिकता को लेकर डर
सिमी चंदोक ने यह भी दावा किया कि इंडस्ट्री में समलैंगिकता को लेकर डर और नफरत भी एक बड़ी वजह है. उनके अनुसार, “अगर कोई डायरेक्टर खुलकर अपनी समलैंगिकता के बारे में बात करता है, तो कई बड़े एक्टर्स उसके साथ काम करने से हिचकिचाते हैं. उन्हें कास्टिंग काउच का डर सताने लगता है.”
उन्होंने कहा कि यह डर पूरी तरह बेबुनियाद नहीं है, क्योंकि कई एक्टर्स ने अपने स्ट्रगल के दिनों में ऐसे अनुभवों के बारे में खुलकर बात की है. सिमी के मुताबिक, आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स ने भी इंटरव्यूज में बताया है कि शुरुआती दौर में उनसे समझौते की उम्मीद की गई थी.
शाहरुख खान का चर्चित बयान
सिमी चंदोक ने उस दौर को भी याद किया जब शाहरुख खान और करण जौहर की नजदीकियों को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं. एक बार जब शाहरुख से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था, “मैं ट्राई-सेक्शुअल हूं.” उनका यह जवाब इतना चतुर और सशक्त था कि इसने तुरंत सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.
शाहरुख खान ने अफवाहों को किया था खारिज
बता दें कि शाहरुख खान ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी सेक्शुएलिटी को लेकर फैली अफवाहों को हंसते हुए खारिज किया था. उन्होंने कहा था, “मैं न तो पुरुषों के साथ संबंध रखता हूं, न ही महिलाओं के साथ. मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं और उसी के साथ रिश्ते में हूं. ‘सेक्स एंड द सिटी’ की एक लाइन मुझे पसंद है- मैं ट्राई-सेक्शुअल हूं, यानी हर वो चीज ट्राई करता हूं जो सेक्शुअल हो. लेकिन नहीं, ये सब मजाक था.”
ये भी पढ़ें: 'Toxic' में 'Kantara' की राजकुमारी कनकवती मचाएंगी धमाल, एक्ट्रेस रुक्मिणी का बोल्ड लुक आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us