Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में 11 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट

Weather Forecast: राजधानी में आने वाले दिनों में सुबह और रात की ठंड और बढ़ेगी. इसलिए लोगों को ठंड से बचाव के लिए तैयारी रखनी होगी, क्योंकि हवा की सर्दी अगले कुछ दिनों तक ठिठुरन बढ़ाती रहेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Weather Forecast: राजधानी में आने वाले दिनों में सुबह और रात की ठंड और बढ़ेगी. इसलिए लोगों को ठंड से बचाव के लिए तैयारी रखनी होगी, क्योंकि हवा की सर्दी अगले कुछ दिनों तक ठिठुरन बढ़ाती रहेगी.

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक दिन से ठंड काफी बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा की रफ्तार भी पहले से कम हो गई है. पहले हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जो अब घटकर करीब 9 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है. ठंडी हवाओं की वजह से दिन में भी तेज ठिठुरन महसूस की जा रही है.

Advertisment

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री रह सकता है. जबकि 8 से 11 दिसंबर के बीच यह और गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री के बीच ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 11 दिसंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि 6 और 7 दिसंबर को आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं.

स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने बताया कि उत्तर भारत में अगले 24 घंटों में तापमान और नीचे जा सकता है. इसके बाद 2 से 3 डिग्री तक हल्की बढ़ोतरी संभव है. पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, लेकिन एक हफ्ते तक कोई बड़ा मौसम बदलाव नहीं दिख रहा है.

राजधानी में आने वाले दिनों में सुबह और रात की ठंड और बढ़ेगी. इसलिए लोगों को ठंड से बचाव के लिए तैयारी रखनी होगी, क्योंकि हवा की सर्दी अगले कुछ दिनों तक ठिठुरन बढ़ाती रहेगी.

यह भी पढ़ें- Delhi AQI: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, अभी भी 'बेहद खराब' श्रेणी में एक्यूआई, सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन

Weather Update Delhi NCR News
Advertisment