Weather Forecast: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में IMD का भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. शनिवार रात से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई.

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. शनिवार रात से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update

Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में शनिवार रात से ही बारिश हो रही है. जिसके चलते राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में पैदा हुए मौसम के बदलाव का असर अब देश के बड़े हिस्से में दिखने लगा है. मेघालय से लेकर बंगाल, उड़ीसा, बिहार, यूपी और दिल्ली एनसीआर तक बादलों ने जोरदार एंट्री मारी है और बारिश का सिलसिला भी जारी है.

Advertisment

दिल्ली में जमकर बसरे बदरा

दिल्ली एनसीआर में तो शनिवार देर रात से जो बारिश शुरू हुई. वह रविवार 3 अगस्त यानी आज की सुबह तक रुकी ही नहीं. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दिल्ली का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. यानी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इस बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. लेकिन दूसरी तरफ नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद जैसे इलाकों में जल भराव की पुरानी दिक्कत फिर सामने आ गई है.

इन राज्यों में भी हो रही लगातार बारिश

वहीं बिहार के कुछ हिस्सों में तो मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश की चेतावनी तक दे दी है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी जबरदस्त बारिश की उम्मीद है. साउथ इंडिया की बात करें तो केरल और आंध्र प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने वाली है. अब दिल्ली की बात करें तो यहां के कई इलाकों में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर पानीपानी हो गया.

दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में हुआ जलभराव

विजय चौक, कनोट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजनी नगर, एम्स, पंचकिया रोड जैसे जगहों पर भारी जलभराव देखा गया. मौसम विभाग ने पहले ही हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट किया था. लेकिन हकीकत में इससे ज्यादा बारिश हो गई. जनपद, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि बहादुरगढ़, मानेसर, लोनी, हिंडन एयरवेज, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने ने की भी संभावना बनी हुई है. इधर पूर्वोत्तर और आसपास के राज्यों में भी अगले सात दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का अलर्ट

उप हिमालय, बंगाल, सिक्किम और मेघालय में 3 अगस्त को अच्छी खासी बारिश हो सकती है. अरुणाचल और उत्तर बिहार में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. साउथ में तमिलनाडु और केरल में अगले कुछ दिन तेज बारिश होगी और खासकर पहाड़ी इलाकों में 5 अगस्त को जबरदस्त बारिश की चेतावनी दी गई है. मध्य भारत में भी हल्की बारिश होती रहेगी. 4 से 6 अगस्त के बीच जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में 6 अगस्त तक बारिश का सिलसिला चलेगा. उत्तराखंड में 3 से 8 अगस्त तक पूर्वी यूपी में 5 अगस्त तक और पूर्वी राजस्थान में 3 से 8 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: US Earthquake: भारत-पाकिस्तान के बाद अब अमेरिका में आया भूकंप, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में महसूस किए गए झटके

ये भी पढ़ें: Sad News: नहीं रहा तमिल सिनेमा का ये दिग्गज एक्टर, 71 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Weather Forecast Weather Update imd Rain Forecast delhi rain Heavy Rain Alert Delhi-NCR Rain
      
Advertisment