Sad News: नहीं रहा तमिल सिनेमा का ये दिग्गज एक्टर, 71 वर्ष की आयु में हुआ निधन

तमिल सिनेमा के नामचीन कलाकात मदन बॉब का निधन हो गया है. उन्होंने दो अगस्त को चैन्नई में अंतिम सांसें ली हैं. इस खबर से उनके फैंस में दुख की लहर है.

तमिल सिनेमा के नामचीन कलाकात मदन बॉब का निधन हो गया है. उन्होंने दो अगस्त को चैन्नई में अंतिम सांसें ली हैं. इस खबर से उनके फैंस में दुख की लहर है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tamil actor Madhan Bob died at 71 due to cancer

Madhan Bob

साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता मदन बॉब का निधन हो गया है. दो अगस्त को चेन्नई में उन्होंने आखिरी सांस ली. 71 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अभिनेता के परिवार ने खुद उनके निधन की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि मदन लंबे वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान थे और शनिवार को वे इस दुनिया से चले गए. मदन के निधन की खबरों ने उनके फैंस को और इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. 

Advertisment

इस बीमारी से जूझ रहे थे मदन बॉब

बता दें, मदन बॉब लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. कैंसर की वजह से ही वे लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती थे. मदन 71 साल के थे. शनिवार को उन्होंने अपने चेन्नई स्थिति आवास पर अंतिम सांसे लीं. तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता ने बहुत सारे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. फिल्मों के साथ-साथ मदन ने टीवी इंडस्ट्री में भी अपना हुनर दिखाया है.

रजनीकांत-कमल हासन के साथ कर चुके हैं काम

मदन ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारे सुपरस्टार्स के साथ किया, जिसमें रजनीकांत, कमल हासन, विजय, सूर्या और अजित जैसे दिग्गज अभिनेताओं के नाम हैं. मदन सन टीवी के फेमस कॉमेडी शो असाथा पोवथु यारु में भी बतौर जज नजर आ चुके हैं. वे एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन कॉमेडियन और संगीतकार थे. ऐसे में उनके निधन की खबरों ने सभी को मायूस कर दिया है. 

इन फिल्मों में दिखाया अपने अभिनय का जादू

मदन बॉब ने फिल्मी करियर की शुरूआत 1984 में हुई थी. उन्होंने बालू महेंद्र की फिल्म नींगल केट्टवई से फिल्मी जगत में कदम रखा. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में चाची 420, जेमिनी, फ्रैंड्स, कन्नुक्कुल निलावु, एमबीबीएस, वसूल राजा, सुरा और थिरुदा-थिरुदा जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म मार्केट राजा एमबीबीएस में देखा गया था. 

tamil actor Tamil Movies News Madhan Bob
      
Advertisment