Vladimir Putin In India: देखिए कैसे PM Modi ने America को दिया Tariff का जवाब

Vladimir Putin In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत करना अपने आप में एक बड़ा संदेश है. ऐसा कदम बहुत कम बार देखा गया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Vladimir Putin In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत करना अपने आप में एक बड़ा संदेश है. ऐसा कदम बहुत कम बार देखा गया है.

Vladimir Putin In India: भारत और रूस के रिश्तों को लेकर बीते दिनों जो घटनाएं हुई हैं, वे रणनीतिक और कूटनीतिक दोनों स्तरों पर बेहद अहम मानी जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत करना अपने आप में एक बड़ा संदेश है. ऐसा कदम बहुत कम बार देखा गया है. इससे पहले भी केवल कुछ विशेष मौकों पर मोदी ने राजनयिक प्रोटोकॉल को तोड़ा है, जैसे ओबामा के भारत दौरे के समय या यूएई के राष्ट्रपति के आगमन पर.

Advertisment

कितना खास है ये कदम 

यह कदम भारत-रूस संबंधों की गहराई को दिखाता है. खासतौर पर ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग नए स्तर पर पहुंच चुका है. रूसी संसद स्टेट डूमा द्वारा ‘रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक सपोर्ट’ यानी पारस्परिक लॉजिस्टिक सहयोग से जुड़े कानून को मंजूरी देने के बाद दोनों देशों की सेनाओं को एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों और संसाधनों का उपयोग करने की सुविधा मिल जाएगी. यह सिर्फ संचार या तकनीकी सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि नौसेना, वायुसेना और थलसेना—तीनों स्तरों पर लॉजिस्टिक सपोर्ट साझा करने की पूरी अनुमति शामिल है.

भारत की सैन्य क्षमता पर सीधा असर

इसका सीधा असर भारत की सैन्य क्षमता पर पड़ेगा. एक-दूसरे के एयरबेस, डोकयार्ड और विभिन्न सैन्य संसाधनों का उपयोग कर पाना भारत की सामरिक बढ़त को कई गुना बढ़ा देगा. यह पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के लिए भी एक बड़ा संदेश है कि भारत और रूस की साझेदारी अब और मजबूत तथा अधिक प्रभावी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Putin India Visit: दिल्ली पहुंचते ही प्रेसिडेंट पुतिन को पीएम मोदी ने दिया बड़ा सरप्राइज

PM modi Vladimir Putin
Advertisment