विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने News Nation से की खास बातचीत, जानें वर्ल्ड कप 2027 में विराट के खेलने पर क्या कहा?

Virat Kohli Childhood Coach interview: रांची में विराट कोहली की ओर से 135 रन बनाने के बाद उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने न्यूज नेशन के साथ खास इंटरव्यू किया.

author-image
Mohit Kumar
New Update

Virat Kohli Childhood Coach interview: रांची में विराट कोहली की ओर से 135 रन बनाने के बाद उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने न्यूज नेशन के साथ खास इंटरव्यू किया.

Virat Kohli Childhood Coach interview: भारतीय क्रिकेट टीम के सटार बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्होंने 2 डक के बाद 75 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं अब भारत और दक्षिण अफ्रीका रांची में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली. इसके बाद विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत की. इस इंटरव्यू में उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ भी की.

Advertisment

राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा कि वह चाहते हैं कि विराट वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे और भारत को एक और वर्ल्डकप जिताए. साथ ही उन्होंने बताया कि किंग कोहली 10 साल से भी कम उम्र में उनके साथ जुड़े हुए हैं. बचपन के कोच ने सोशल मीडिया पर खड़े हुए विवाद से लेकर विराट के अनुभव, कमजोरी और फिटनेस पर खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि विराट ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने में जल्दबाजी कर दी या नहीं? 

यह भी पढ़ें - Virat Kohli Six: विराट कोहली पर चढ़ा रोहित शर्मा का रंग, पुल शॉट पर जड़ा दनदनाता सिक्स, वीडियो वायरल

Virat Kohli
Advertisment