“डोनाल्ड ट्रंप मेरे पिता हैं”, मुस्लिम युवती के दावे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती डोनाल्ड ट्रंप को अपना पिता कहती नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती डोनाल्ड ट्रंप को अपना पिता कहती नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Donald Trump is my father

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम युवती दावा कर रही है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उसके पिता हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है. 

Advertisment

वीडियो में क्या कह रही है युवती?

वायरल वीडियो क्लिप में यह युवती अपने पिता के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेती है और बताती है कि उसकी मां के साथ ट्रंप का रिश्ता था. वीडियो में युवती यह भी कहती है कि ट्रंप उसकी मां से अक्सर यह शिकायत किया करते थे कि वह अपनी बेटी का ठीक से ध्यान नहीं रख रही हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां का है और इसमें दिखाई देने वाली युवती कौन है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.

सच्चाई पर सवाल, लोग कर रहे मजेदार कमेंट

यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. कुछ लोग इस दावे को पूरी तरह फर्जी और प्रोपेगेंडा बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे महज ध्यान आकर्षित करने का एक तरीका मान रहे हैं. कई यूजर्स मजाकिया अंदाज में पूछ रहे हैं कि क्या डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- बिना इनकम के शादी करने पर भड़क गए जज साहब, सुना डाला अजीबोगरीब फरमान!

फर्जी हो सकता है वीडियो?

अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है. डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से भी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों का मानना है कि यह एडिटेड या स्क्रिप्टेड भी हो सकता है. फिलहाल, इस वायरल वीडियो की हकीकत क्या है, यह कहना मुश्किल है. लेकिन एक बात तो तय है कि सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे सनसनीखेज दावे सामने आते रहते हैं, जिनकी सच्चाई पर संदेह बना रहता है.

ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी

Viral News Donald Trump viral news in hindi Trump
      
Advertisment